ePaper

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: तुलसी की खरी-खोटी सुनने के बाद नॉयना को जलील करेगा मिहिर, कोर्ट में परी को धमकाएगा रणविजय

24 Jan, 2026 1:03 pm
विज्ञापन
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2

कोर्ट में परी को धमकाएगा रणविजय

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में आने वाले एपिसोड्स में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा. तुलसी, मिहिर और परी के रिश्तों में बड़ा तूफान आएगा. रणविजय की साजिशें, नॉयना की बेज्जती और कोर्ट की लड़ाई कहानी को नया मोड़ देने वाली हैं.

विज्ञापन

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: स्टारप्लस का पॉपुलर सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ एक बार फिर जबरदस्त ड्रामे की ओर बढ़ रहा है. आने वाले एपिसोड्स में ऐसे-ऐसे मोड़ देखने को मिलेंगे, जो दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बांधे रखने वाले हैं. अब तक आपने देखा कि रणविजय अपनी पत्नी परी पर जुल्म करता है. हालात इतने बिगड़ जाते हैं कि वह परी को किचन में बंद कर मारने की कोशिश करता है. लेकिन तुलसी वहां पहुंचती है और अपनी बेटी को बचा लेती है. 

इसके बाद रणविजय परी को उसकी बेटी से अलग करने की साजिश भी रचता है. तभी मिहिर भी मौके पर पहुंच जाता है. परी की हालत देखकर मिहिर का खून खौल उठता है और उसकी शिकायत पर पुलिस रणविजय को जेल भेज देती है. यहीं से कहानी में नया तूफान खड़ा होता है.

मिहिर पर फूटा तुलसी का गुस्सा

आने वाले एपिसोड में तुलसी, मिहिर पर जमकर भड़कने वाली है. तुलसी को लगेगा कि मिहिर ने रणविजय पर आंख बंद करके भरोसा करके बहुत बड़ी गलती कर दी. वह मिहिर को सुना देगी कि अगर समय रहते सच्चाई समझ ली जाती, तो परी को इतना दर्द नहीं सहना पड़ता. इसके बाद तुलसी परी को अपने घर ले आएगी और उसकी देखभाल करेगी. इसी बीच परी के पास कोर्ट से फोन आएगा, जहां उसके और रणविजय के मामले की सुनवाई होनी है. तुलसी की बातों से मिहिर को भी अपनी गलती का एहसास होगा.

मिहिर को समझ आएगा कि परी को रणविजय से अलग करना ही सही रास्ता है. इसी गुस्से में मिहिर नॉयना पर भी बरस पड़ेगा. वह नॉयना को खरी-खोटी सुनाएगा और कहेगा कि इतनी सुख-सुविधाएं होने के बावजूद परी ने तुलसी के साथ साधारण जिंदगी चुन ली, और इसकी सबसे बड़ी वजह नॉयना है.

कोर्ट में तुलसी करेगी रणविजय पर वार

वहीं दूसरी तरफ रणविजय जेल से बाहर आते ही बदला लेने की सोचने लगेगा. वह किसी भी कीमत पर परी को चैन से नहीं रहने देगा. रणविजय अपनी बेटी को परी से अलग करने की कोशिश करेगा, लेकिन इस बार मिहिर उसके रास्ते में खड़ा होगा. कहानी में अगला बड़ा मोड़ तब आएगा, जब परी कोर्ट पहुंचेगी. कोर्ट में सुनवाई के समय रणविजय परी को डराने और धमकाने की कोशिश करेगा. वह उसके चरित्र पर सवाल उठाएगा, लेकिन इस बार तुलसी चुप नहीं बैठेगी. तुलसी मजबूती से अपनी बेटी के साथ खड़ी होगी और हर आरोप का जवाब देगी.

ये भी पढ़ें: TRP Report Week 2: अनुपमा को पछाड़ तुलसी ने मारी बाजी, नागिन 7 का हाल बेहाल, देखें टॉप 5 शोज की लिस्ट

विज्ञापन
Shreya Sharma

लेखक के बारे में

By Shreya Sharma

मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें