चेन्नई: कंप्यूटर व मोबाइल फोन बनाने वाली लेनोवो ने आज एक पहल की घोषणा की जिसके तहत उसके पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) व लैपटॉप ब्याजमुक्त ईएमआई पर खरीदे जा सकेंगे.
कंपनी के प्रबंध निदेशक राहुल अग्रवाल ने यहां संवाददाताओं को बताया कि यह पहल स्टार्ट अप विद लेनोवो कई राज्यों में शुरु की जा रही है. इन राज्यों में तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, कर्नाटक, मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र शामिल है.
कंपनी ने इसके लिए आंध्र प्रदेश, तेलंगाना व गुजरात में प्रायोगिक परियोजना चलाई थी जो सफल रही. कंपनी ने इसके लिए बजाज फिनसर्व से गठजोड किया है. उसका कहना है कि उसने केंद्र के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.