25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोल्ड बॉन्ड : एक ग्राम सोने की कीमत 2,971 रुपये तय, ऑनलाइन पेमेंट पर छूट

नयी दिल्ली : सरकार ने सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड :एसजीबी: की खरीद दर 2,971 रुपये प्रति ग्राम निर्धारित की है. वित्त मंत्रालय ने आज बयान में कहा कि इस दौर में स्वर्ण बॉन्ड के लिए आवेदन 23 से 25 अक्तूबर तक किया जा सकता है. 30 अक्तूबर को निपटान की तिथि पर निर्गम मूल्य 2,971 रुपये […]

नयी दिल्ली : सरकार ने सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड :एसजीबी: की खरीद दर 2,971 रुपये प्रति ग्राम निर्धारित की है. वित्त मंत्रालय ने आज बयान में कहा कि इस दौर में स्वर्ण बॉन्ड के लिए आवेदन 23 से 25 अक्तूबर तक किया जा सकता है. 30 अक्तूबर को निपटान की तिथि पर निर्गम मूल्य 2,971 रुपये प्रति ग्राम होगा.

RBI ने कहा – आधार को बैंक खातों से जोड़ना नहीं है जरूरी…!

यह बिक्री सरकारी स्वर्ण बॉन्ड योजना जारी करने के लिए दिसबंर तक के घोषित कार्यक्रम के तहत की जा रही है. इस कार्यक्रम के मुताबिक यह 9 अक्तूबर से 27 दिंसबर तक प्रत्येक सोमवार से बुधवार तक इसकी खरीद की जा सकेगी। इस कार्यक्रम के तहत पहली बिक्री 9-11 अक्तूबर तक चली थी. बयान में कहा गया है कि ऑनलाइन आवेदन और डिजिटल माध्यम के जरिए भुगतान पर 50 रपये प्रति ग्राम छूट मिलेगी. इस योजना के तहत, अधिक से अधिक 500 ग्राम और कम से कम 1 ग्राम सोने के मूल्य तक के बॉन्ड खरीद सकते हैं. बांड एक ग्राम सोने और उसके गुणक इकाइयों में होते हैं. इनमें निवेशकर्ता को सालाना 2.75 प्रतिशत का छोटा ब्याज भी मिलता है.
क्या है गोल्ड बॉन्ड
गोल्ड बॉन्ड उन लोगों के लिए है जो फिजिकल गोल्ड (भौतिक गोल्ड जैसे सिक्का,जूलरी, गोल्ड बार) में निवेश करने से बच रहे हैं. तेो सरकार ने एक स्कीम की घोषणा की है, जो आपको फायदा पहुंचा सकती है. देश में सोने के आयात को कम करने और चालू खाता घाटे पर काबू पाने के लिए अक्टूबर 2015 में इस स्कीम की घोषणा की गयी थी. स्वर्ण गोल्ड बॉन्ड के तहत आप अधिक से अधिक 500 ग्राम और कम से कम 1 ग्राम सोने के मूल्य तक के बॉन्ड खरीद सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें