Viral Video: सोशल मीडिया पर कभी-कभी कुछ पोस्ट ऐसे आ जाते हैं जिसे देखकर लोगों की आंखें छलक जाती है. मन खुशी से भर जाता है. ऐसे वीडियो साबित करते हैं कि इंसानियत दुनिया का सबसे बड़ा तोहफा है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग एक शख्स का जन्मदिन मना रहे हैं. देखने से लगेगा कि इसमें अचरज वाली क्या बात है, हर दिन लाखों लोगों का जन्मदिन मनता है. लेकिन यह जन्मदिन इसलिए खास है क्योंकि यहां लोग एक डिलीवरी बॉय का जन्मदिन मना रहे हैं. जो आया तो था कुछ सामान पहुंचाने, लेकिन इसके आगे जो हुआ उसे देखकर उसकी आंखें खुशी से छलक गई.
अचंभित हो गया डिलीवरी बॉय, निकल पड़े आंखों से आंसू
वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि सामने का दृश्य देखकर डिलीवरी बॉय पूरी तरह भावुक हो गया है. उसे शायद पता ही नहीं था कि जिस केक की वो डिलीवरी दे रहा है वो केक उसी के लिए हैं. उसी का जन्मदिन इस केक से मनाया जाएगा. खुशी और अप्रत्याशित सरप्राइज से उसकी आंखों में खुशी के आंसू छलक आए. वो इतना भावुक हो गया कि उसके मुंह से आवाज भी नहीं निकल पाई.
कैंडल जलाकर तालियों के साथ परिवार ने मनाया डिलीवरी बॉय का जन्मदिन
पूरा माजरा यह है कि एक जोमैटो डिलीवरी बॉय केक लेकर एक घर आया. घर के लोग उसे एक जगह बैठने के लिए कहते हैं. इसके बाद घर के सदस्य कैंडल जलाते हैं, और डिलीवरी बॉय से केक काटने को कहते हैं. इस अनोखे सेलिब्रेशन से डिलीवरी बॉय काफी हैरान भी होता है और खुश भी. वो कैंडल को फूंक से बुझाता है और सभी मिलकर उसका बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं. घर के लोग तालियां बजाकर उसे जन्मदिन की बधाई देते हैं. वीडियो में दिख रहा है कि डिलवरी बॉय काफी खुश है, एक प्यार भरी मुस्कान उसके चेहरे पर दिखाई दे रही है.
वायरल हो रहा वीडियो
वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है. इसे सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर bharat.base के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 13 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. हजारों लोगों ने इस दिल को छू लेने वाले वीडियो पर कमेंट किया है. कई यूजर्स ने ताली बजाने वाले इमोजी और हार्ट के शेप वाले इमोजी लगाकर अपनी खुशी जाहिर की है. priti 06 नाम के एक यूजर ने लिखा कि, उसका चेहरा ही सब कुछ कह रहा है.


