15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘मां…’ भी नहीं बोल पाये थे बच्चे, मुंह पर टेप चिपका ले गये मैदान की तरफ! अंश-अंशिका मामले में बड़ा खुलासा

Ansh Anshika Case: रांची के धुर्वा से लापता अंश और अंशिका अपहरण मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. 5 साल के अंश ने CWC के सामने बताया कि एक महिला और पुरुष ने पीले ऑटो में बैठाकर दोनों बच्चों का अपहरण किया और मुंह पर टेप चिपका दिया. बच्चों के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं, लेकिन उनके साथ मारपीट की पुष्टि हुई है. दोनों बच्चों की सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करायी गयी है. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.

Ansh Anshika Case: रांची के धुर्वा से गायब दो बच्चे अंश-अंशिका मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. अंश ने रांची पुलिस को पूछताछ में बताया है कि दो जनवरी को जिस दुकान से उन्होंने चूड़ा आदि लिया था उसी गली में पीले रंग का एक ऑटो आया जिसमें एक महिला पुरुष बैठे थे. उन दोनों ने उसे और उसकी बहन को उस ऑटो में बिठाया और मुंह पर टेप चिपका दिया. पुलिस ने ये बयान सीडब्ल्यूसी के सामने दर्ज कराया.

बच्चों के शरीर पर चोट के निशान नहीं लेकिन हुई है मारपीट

सीडब्ल्यूसी ने कुंती साहू ने बताया कि दुकान के आसपास के लोगों ने उन महिला पुरुष से पूछा भी था कि ये दोनों तो यहां के हैं. आप लोग इसे कहां ले जा रहे हैं. उनके मुताबिक 5 साल का अंश ने ये बयान दिया है कि वहां से उनलोगों को जिधर भैंस बंधी रहती है उधर के एक खाली मैदान की तरफ ले जाया गया. उसकी बहन अंशिका काफी छोटी है इसलिए वह कुछ बोल नहीं पायी. एक अन्य सवाल के जवाब में कुंती साहू कहती हैं कि बच्चों के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले, लेकिन उनके साथ मारपीट हुई है.

Also Read: अंश-अंशिका को खोजने वाले युवाओं को सम्मानित करे सरकार, आदित्य साहू ने की मांग

सदर अस्पताल में दोनों बच्चों की हुई जांच

बच्चों की मेडिकल जांच के लिए कहा गया तो अंश और अंशिका की मां नीतू और पिता सुनील कुमार यादव दोनों बच्चों को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. इमरजेंसी में डॉक्टर ने दोनों को मेडिकल चेकअप किया फिर उन बच्चों को बाल रोग विभाग में रेफर कर दिया गया. वहां पर डॉ सूर्या ने कंप्लीट जांच की तो पता चला कि दोनों बच्चे बिल्कुल स्वास्थ्य हैं. इससे पहले 14 जनवरी को धुर्वा से गायब दोनों बच्चों को रामगढ़ के चितरपुर से सकुशल बरामद कर लिया गया था. इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

Also Read: Kharsawan News: आकर्षणी माता शक्ति पीठ पर आखान यात्रा में उमड़े श्रद्धालु, 300 फीट ऊंचे पहाड़ी पर हुई पूजा

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel