Ansh Anshika Case: रांची के धुर्वा से गायब दो बच्चे अंश-अंशिका मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. अंश ने रांची पुलिस को पूछताछ में बताया है कि दो जनवरी को जिस दुकान से उन्होंने चूड़ा आदि लिया था उसी गली में पीले रंग का एक ऑटो आया जिसमें एक महिला पुरुष बैठे थे. उन दोनों ने उसे और उसकी बहन को उस ऑटो में बिठाया और मुंह पर टेप चिपका दिया. पुलिस ने ये बयान सीडब्ल्यूसी के सामने दर्ज कराया.
बच्चों के शरीर पर चोट के निशान नहीं लेकिन हुई है मारपीट
सीडब्ल्यूसी ने कुंती साहू ने बताया कि दुकान के आसपास के लोगों ने उन महिला पुरुष से पूछा भी था कि ये दोनों तो यहां के हैं. आप लोग इसे कहां ले जा रहे हैं. उनके मुताबिक 5 साल का अंश ने ये बयान दिया है कि वहां से उनलोगों को जिधर भैंस बंधी रहती है उधर के एक खाली मैदान की तरफ ले जाया गया. उसकी बहन अंशिका काफी छोटी है इसलिए वह कुछ बोल नहीं पायी. एक अन्य सवाल के जवाब में कुंती साहू कहती हैं कि बच्चों के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले, लेकिन उनके साथ मारपीट हुई है.
Also Read: अंश-अंशिका को खोजने वाले युवाओं को सम्मानित करे सरकार, आदित्य साहू ने की मांग
सदर अस्पताल में दोनों बच्चों की हुई जांच
बच्चों की मेडिकल जांच के लिए कहा गया तो अंश और अंशिका की मां नीतू और पिता सुनील कुमार यादव दोनों बच्चों को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. इमरजेंसी में डॉक्टर ने दोनों को मेडिकल चेकअप किया फिर उन बच्चों को बाल रोग विभाग में रेफर कर दिया गया. वहां पर डॉ सूर्या ने कंप्लीट जांच की तो पता चला कि दोनों बच्चे बिल्कुल स्वास्थ्य हैं. इससे पहले 14 जनवरी को धुर्वा से गायब दोनों बच्चों को रामगढ़ के चितरपुर से सकुशल बरामद कर लिया गया था. इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

