Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ वीडियो वायरल होता रहता है. वीडियो अगर पक्षियों और जंगली जानवरों का है तो यूजर्स इसे काफी पसंद करते है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर काफी ट्रेंड कर रहा है. वीडियो में प्रकृति के कठोर नियम और उसके बीट उम्मीद और साहस की अनोखी मिसाल दिखाई दे रही है. वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि एक छोटा-सा पक्षी आसमान के राजा बाज का शिकार बन जाता है. बाज ने पक्षी को अपने बड़े और ताकतवर पंजों में पकड़ लिया है. छोटा पक्षी छूटने की जी तोड़ कोशिश करता दिखाई दे रहा है. वीडियो देखने से लग रहा है कि यह छोटा पक्षी आज बाज का शिकार हो जाएगा. लेकिन इस बार कहानी एक नया मोड़ ले लेती है.
छोटे पक्षी ने दिखाई बड़ी हिम्मत
बाज की पकड़ में आने के बाद भी वह छोटा पक्षी हार नहीं माना. वह लगातार अपने पंख फड़फड़ाता है, शरीर को मोड़ता है और पूरी ताकत से बाज का प्रतिरोध करता रहता है. छत पर दोनों गुत्थमगुत्था होते हैं. दोनों के बीच जीवन-मृत्यु का संघर्ष चलता रहता है. बाज अपनी पकड़ और मजबूत रखने की कोशिश करता नजर आ रहा है, लेकिन छोटे पक्षी का जज्बा और जिंदा रहने की जिद ने उसे विजेता बना दिया. उसकी कोशिश रंग लाती दिखाई देती है. वह बाज की पकड़ से खुद को छुड़ा लेता है और तेजी से उड़कर सुरक्षित दिशा में निकल जाता है.
वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर वीडियो काफी ट्रेंड कर रहा है. लाखों लोगों ने वीडियो को देखकर इसकी सराहना की है. इसे एक्स के प्लेटफॉर्म पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 8 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. साढ़े 4 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. यह वीडियो काफी प्रेरणादायक है. यह बता रहा है कि जिंदगी में बिना संघर्ष न कोई जीत सकता है और न खुद की रक्षा कर सकता है. हिम्मत और जिंदा रहने की ललक बड़ी से बड़ी मुसीबत को छोटा कर सकती है.
यूजर्स ने किए ढेर सारे कमेंट
वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. कई यूजर्स ने वीडियो को देखकर एक से बढ़कर एक कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा नेवर गिव अप. वहीं, एक और यूजर ने लिखा- कोई फर्क नहीं पड़ता कि जिंदगी आपके सामने क्या मुश्किलें लाती है. हमें उनका सामना करने और उनसे लड़ने की स्थिति में होना चाहिए. मेहनत कभी नहीं हारती. एक और यूजर ने लिखा- जिंदगी तभी खुशहाल होती है जब इंसान को पता हो कि मुश्किल के समय क्या करना है.

