17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंश का 8 मिनट का इंटरव्यू: बहुत गुस्से में है अंश, ऐसी-ऐसी बात बता दी कि सिहर उठेंगे आप

Ansh Anshika Case: रांची के धुर्वा से लापता हुए मासूम अंश और अंशिका 12 दिनों बाद सुरक्षित बरामद कर लिए गए हैं. घर लौटने के बाद अंश का 8 मिनट का इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उसने किडनैपर्स की प्रताड़ना, भूख और डर की आपबीती सुनाई. अंश इतना गुस्से में है कि बड़ा होकर पुलिस बनना चाहता है. उसके मासूम लेकिन दर्दनाक जवाब सुनकर हर कोई सिहर उठेगा.

Ansh Anshika Case: झारखंड की राजधानी रांची के धुर्वा से लापता भाई-बहन अंश-अंशिका पुलिस के अथक प्रयास से अब वापस अपने माता-पिता और दादा-दादी के पास पहुंच गए हैं. लेकिन अंश फिलहाल गुस्से में है. वह इतना अधिक गुस्से में है कि बड़ा होकर पुलिस बनना चाहता है. क्यों बनना चाहता है? इस सवाल के जवाब में जो बात वह बताता है, उसे सुनकर आप सिहर उठेंगे. जो लोग इन दोनों मासूमों को ले गए थे, उन्होंने इन दोनों बच्चों को इस कदर प्रताड़ित किया कि इस नन्हें मासूम के अंदर गुस्सा भर गया. घर वापस आने के बाद प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम जब अंश और अंशिका से बात करने उसके परिवार के पास पहुंची, तो अंश ने कई कई ऐसी-ऐसी बातें बताई, जिसे सुनकर हर आदमी सिहर उठेगा. पढ़ें अंश से बातचीत का प्रमुख अंश…

प्रश्न: अंश, अभी क्या खा रहे हो?

अंश: चॉकलेट.

प्रश्न: इससे पहले कहां थे तुम?

अंश: (थोड़ा रुककर) चोरनी लेकर गई थी.

प्रश्न: चोरनी तुम्हें कहां रखती थी?

अंश: टूटे हुए घर में.

प्रश्न: वहां अच्छा लगता था?

अंश: नहीं… मारती थी.

प्रश्न: खाना देती थी?

अंश: नहीं… भूखा रखता था.

प्रश्न: जब मम्मी-पापा के पास जाने को कहते थे तो?

अंश: बोलती थी, नहीं जाने देंगे.

प्रश्न: तुम रोते थे तो क्या करती थी?

अंश: मारती थी… डरा के रखती थी.

प्रश्न: तुम्हें वहां कैसे लेकर गए?

अंश: दुकान से पकड़ के… मोटरसाइकिल से.

प्रश्न: तुम चिल्लाए तो क्या किया उन्होंने?

अंश: बोला – चुप रहो… डराया.

प्रश्न: बहन रोती थी?

अंश: हां… बहुत.

प्रश्न: अंश, बड़े होकर क्या बनोगे?

अंश: पुलिस.

प्रश्न: पुलिस क्यों बनना है?

अंश: जो हमको पकड़ा था… उसको गोली मारेंगे.

प्रश्न: अब मम्मी-पापा के पास आकर कैसा लग रहा है?

अंश: अच्छा लग रहा है.

दो जनवरी की दोपहर को लापता हुए थे अंश-अंशिका

ये बातें उस अंश की है, जो 2 जनवरी 2026 की दोपहर रांची के धुर्वा के मौसीबाड़ी इलाके से लापता हो गए थे. अंश और अंशिका चॉकलेट लेने घर से निकले थे. रास्ते में एक दंपति ने उन्हें बहला-फुसलाकर जबरन अपने साथ ले लिया. इन दोनों मासूमों का 12 दिनों तक कोई सुराग नहीं मिला. मीडिया दबाव के बाद सीआईडी समेत कई टीमें लगाई गईं. देशभर के करीब 17,000 थानों में बच्चों के पोस्टर भेजे गए. घटना के 13वें दिन रामगढ़ के चितरपुर इलाके में स्थानीय युवकों ने दोनों बच्चों को पहचान लिया और पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अंश और अंशिका को सुरक्षित बरामद कर लिया. अब ये दोनों मासूम अपने माता-पिता के पास हैं.

इसे भी पढ़ें: टॉफी-बैलून का लालच दे बुनते हैं जाल फिर होती मासूमों की सौदेबाजी, अंश-अंशिका केस से मिर्जापुर गैंग का पर्दाफा

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel