15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Kisan 22nd Installment: बजट 2026 से पहले आएगी खुशखबरी या करना होगा इंतजार? 22वीं किस्त को लेकर बड़ा अपडेट

PM Kisan 22nd Installment: बजट 2026 से पहले पीएम किसान की 22वीं किस्त को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. क्या फरवरी में किसानों के खाते में 2,000 रुपए आएंगे? योजना का लाभ पाने के लिए e-KYC और भू-सत्यापन जैसे जरूरी काम तुरंत निपटा लें, ताकि आपकी अगली किस्त बिना किसी रुकावट के मिल सके.

PM Kisan 22nd Installment: देश के करोड़ों किसानों के लिए केंद्र सरकार की सबसे बड़ी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को लेकर नई हलचल शुरू हो गई है. 21वीं किस्त सफलतापूर्वक खातों में पहुंचने के बाद, अब सभी की निगाहें 22वीं किस्त पर टिकी हैं. चूंकि 1 फरवरी 2026 को देश का आम बजट पेश होने वाला है, ऐसे में किसान यह जानने को उत्सुक हैं कि क्या बजट से पहले सरकार उनके खाते में खुशियों की किस्त भेजेगी.

क्या है 22वीं किस्त का लेटेस्ट स्टेटस?

वर्तमान में सरकार की ओर से 22वीं किस्त के भुगतान को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा या नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है. नियम के मुताबिक, हर 4 महीने में एक किस्त जारी की जाती है. नवंबर 2025 में 21वीं किस्त आई थी, जिसका 4 महीने का सर्कल फरवरी 2026 में पूरा हो रहा है. विशेषज्ञों का मानना है कि बजट सत्र के दौरान या उसके तुरंत बाद किसानों को 2,000 रुपए का तोहफा मिल सकता है.

क्या बढ़ेगी सम्मान निधि की राशि?

इस बार के बजट से किसानों को काफी उम्मीदें हैं. सोशल मीडिया और कयासों के बाजार में यह चर्चा भी तेज है कि क्या सरकार सालाना मिलने वाली 6,000 रुपए की राशि को बढ़ा सकती है. हालांकि, आधिकारिक पुष्टि के लिए किसानों को 1 फरवरी के बजट भाषण का इंतजार करना होगा. अभी तक पीएम किसान पोर्टल पर अगली किस्त के लिए ‘Payment Processed’ का विकल्प नहीं दिखा है.

किस्त अटकने से बचाएं, ये 3 काम हैं बेहद जरूरी

अगर आप चाहते हैं कि 22वीं किस्त बिना किसी रुकावट के आपके खाते में आए, तो इन कार्यों को आज ही निपटा लें:

  • बिना ई-केवाईसी के किस्त जारी नहीं की जाएगी. इसे पोर्टल पर जाकर तुरंत पूरा करें.
  • सुनिश्चित करें कि आपका लैंड रिकॉर्ड पोर्टल पर Yes दिखा रहा है.
  • लाभार्थियों की सूची में अपना नाम दोबारा चेक करें, क्योंकि डेटा अपडेशन के दौरान कई नाम लिस्ट से हटा दिए जाते हैं.

इन स्टेप्स से देखें अपना नाम

  • पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • ‘Beneficiary Status’ या ‘List’ पर क्लिक करें.
  • अपना मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर स्टेटस चेक करें.

Also Read: क्या आपके खाते में भी नहीं आई लाडकी बहिन योजना की किस्त? जनवरी की इन्स्टॉल्मेंट को लेकर आया बड़ा अपडेट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के लिए बिजनेस की लेटेस्ट खबरों पर काम कर रहे हैं. इसे पहले बिहार की राजनीति, अपराध पर भी इन्होंने खबरें लिखी हैं. बिहार विधान सभा चुनाव 2025 में इन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel