Indian Stock Market 16 January 2026: शेयर बाजार की शुरुआत आज थोड़ी सुस्त रही है. निफ्टी और सेंसेक्स मामूली बढ़त के साथ तो खुले, लेकिन निवेशकों के चेहरे पर वो पुरानी वाली चमक गायब है. अगर आप सोच रहे हैं कि मार्केट में ये शांति क्यों है, तो जान लीजिए कि बाजार अभी “वेट एंड वॉच” मोड में है. एक तरफ विदेशी निवेशक (FPIs) लगातार अपना पैसा निकाल रहे हैं, तो दूसरी तरफ आने वाले बजट को लेकर भी निवेशक थोड़े कंफ्यूजन में हैं. निफ्टी आज 25,696 और सेंसेक्स 83,670 के आसपास झूल रहे हैं, जिससे साफ पता चलता है कि मार्केट अभी किसी बड़े ट्रिगर का इंतजार कर रहा है.
मार्केट आज सुस्त क्यों है?
मार्केट एक्सपर्ट अजय बग्गा का मानना है कि निवेशक फिलहाल किसी बड़े धमाके का इंतजार कर रहे हैं. 2026 के बजट से अभी बहुत ज्यादा उम्मीदें नहीं लगाई जा रही हैं, जिसकी वजह से ट्रेडिंग में वो जोश नजर नहीं आ रहा है. इसके अलावा, विदेशी निवेशक लगातार अपना पैसा निकाल रहे हैं, जो मार्केट की ग्रोथ को रोक रहा है. हालांकि, एक अच्छी खबर ये है कि भारत और यूरोप (EU) के बीच ट्रेड डील को लेकर बातचीत काफी पॉजिटिव चल रही है. अगर 26 जनवरी तक यह डील पक्की हो जाती है, तो भारतीय बाजार को एक जबरदस्त बूस्ट मिल सकता है, क्योंकि इससे भारतीय सामान के लिए एक बहुत बड़ा ग्लोबल मार्केट खुल जाएगा.
किन सेक्टर्स में हलचल दिख रही है?
अगर हम सेक्टर्स की बात करें, तो आईटी (IT) स्टॉक्स आज चमक रहे हैं और करीब 1.61% की तेजी दिखा रहे हैं. एफएमसीजी (FMCG) और सरकारी बैंकों में भी थोड़ी बहुत खरीदारी का माहौल है. वहीं दूसरी ओर, ऑटो और फार्मा स्टॉक्स आज थोड़े लो फील कर रहे हैं और गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं. आज का दिन एक्शन से भरपूर होने वाला है क्योंकि रिलायंस इंडस्ट्रीज, विप्रो, टेक महिंद्रा और टाटा टेक्नोलॉजीज जैसी 10-12 बड़ी कंपनियां अपने तीसरी तिमाही (Q3) के रिजल्ट्स जारी करने वाली हैं. इन नतीजों का सीधा असर आज के क्लोजिंग मार्केट पर पड़ेगा.
ग्लोबल मार्केट का क्या सीन है?
दुनिया भर के बाजारों से संकेत थोड़े मिक्सड हैं. अमेरिका में एआई और सेमीकंडक्टर कंपनियों की वजह से माहौल अच्छा है, लेकिन एशियाई बाजारों में आज वो बात नहीं दिख रही है. आंकड़ों की बात करें तो 14 जनवरी को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने करीब 4,781 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे, लेकिन हमारे देसी निवेशकों (DIIs) ने हार नहीं मानी और 5,217 करोड़ रुपये की खरीदारी करके मार्केट को सहारा दिया. कुल मिलाकर, एक्सपर्ट्स की सलाह यही है कि अभी बाजार में बहुत ज्यादा रिस्क लेने के बजाय थोड़ा संभलकर चलना ही समझदारी है.
ये भी पढ़ें: सोना हुआ सस्ता लेकिन चांदी ने छुई आसमान की ऊंचाइयां, खरीदारी से पहले चेक करें आज के रेट्स
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

