15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामगढ़ में गजराज का कहर, कई घरों के दीवारें तोड़ी, घरों में दुबकने को मजबूर हुए लोग

Elephant Terror In Ramgarh: रामगढ़ के काकेबार मुहल्ले में 16 जनवरी की तड़के सुबह जंगली हाथी ने कई घरों के दरवाजे तोड़े और खेतों को भी खूब नुकसान पहुंचाया. पिछले एक माह से हाथियों ने दहशत फैला रखा है.

Elephant Terror In Ramgarh, रामगढ़, (सलाउद्दीन): रामगढ़ शहर के वार्ड नंबर 31 स्थित काकेबार मुहल्ले में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को 16 जनवरी की तड़के सुबह करीब तीन बजे एक हाथी घनी आबादी वाले इलाके में घुस आया और जमकर उत्पात मचाया. हाथी ने कई घरों के दरवाजे, दीवारें और चारदीवारी तोड़ दी, वहीं खेतों में खड़ी फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचाया. अचानक हुई इस घटना से पूरे मुहल्ले में अफरातफरी मच गयी और लोग घरों के अंदर ही छुपने को मजबूर हो गये.

पिछले एक माह से बना हुआ है हाथियों का आतंक

स्थानीय लोगों के अनुसार काकेबार के विभिन्न मुहल्लों में पिछले करीब एक माह से हाथियों का आतंक बना हुआ है. शुक्रवार की तड़के सुबह हाथियों के शोर सुनकर लोग जागे तो वह कई घरों के दीवारों को तोड़ चुका है. जानकारी के मुताबिक गजराज ने लोगों के घरों के अलावा गांव के ही चंदू महतो, मुकेश महतो और मेघनाथ महतो के आलू खेत को भी भारी नुकसान पहुंचाया.

Also Read: संघर्ष से जननेता बने कॉमरेड महेंद्र सिंह, दामोदर नदी पार करके पहुंचते थे जनता के बीच, ऐसे शुरू हुई राजनीतिक यात्रा

ग्रामीणों ने की वन विभाग से हाथियों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग

स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग और जिला प्रशासन से हाथियों की आवाजाही पर रोक लगाने और प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है. लोगों का कहना है कि यदि जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गया तो भविष्य में इससे भी बड़ी अनहोनी हो सकती है.

Also Read: ‘मां…’ भी नहीं बोल पाये थे बच्चे, मुंह पर टेप चिपका ले गये मैदान की तरफ, अंश-अंशिका मामले में बड़ा खुलासा

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel