20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंश-अंशिका तो लौट गये, ओरमांझी का कन्हैया कब लौटेगा? 58 दिन से है लापता, पुलिस ने 18 दिन बाद दर्ज किया केस

Ansh Anshika Case: अंश-अंशिका के लौटने पर खुशी की लहर है. लेकिन अब भी झारखंड के कई बच्चे लापता हैं. ओरमांझी का रहने वाला कन्हैया पिछले 58 दिनों से गायब है. परिजनों की शिकायत के बावजूद भी 18 दिन बाद अपहरण का केस दर्ज हुआ.

Ansh Anshika Case: अंश-अंशिका तो अपने घर लौट गये हैं लेकिन आज भी न जाने कितने घरों के चिराग महीनों से लापता हैं. इसके लिए थाने में एफआईआर दर्ज तो होते हैं मगर प्रेशर न पड़ने की वजह से वह केस भी धीरे धीरे ठंडे बस्ते में चला जाता है. एक ऐसा ही मामला राजधानी रांची स्थित ओरमांझी के रहने वाले कन्हैया का है जो 22 नवंबर 2025 की शाम से लापता है. शुक्रवार को प्रभात खबर की तीन सदस्यीय एसआइटी की टीम कन्हैया कुमार के ओरमांझी थाना अंतर्गत शंकर घाट, सिलदिरी स्थित उसके घर पहुंची.

प्रभात खबर की एसआईटी टीम से कन्हैया की मां ने लगायी मदद की गुहार

प्रभात खबर की एसआईटी टीम को देखते ही जमीन पर बैठी कन्हैया की मां शांति देवी दहाड़ मारकर रोने लगी. वह अपनी व्यता सुनाते हुए बेटा कन्हैया की खोजबीन करने के लिए मदद की गुहार लगायी. उन्होंने कहा कि हम पुलिस की चौखट पर जा चुके हैं लेकिन सहायता नहीं मिली.

Also Read: ‘मां…’ भी नहीं बोल पाये थे बच्चे, मुंह पर टेप चिपका ले गये मैदान की तरफ, अंश-अंशिका मामले में बड़ा खुलासा

चाट खाने के बाद गया तो फिर दोबारा वापस नहीं आया कन्हैया

कन्हैया की मां ने बताया कि वह ओरमांझी ब्लॉक चौक के समीप एसएस प्लस-टू उच्च विद्यालय में बच्चों के साथ फुटबॉल खेलने गया था. वहां से लौटकर वह ओरमांझी ब्लॉक चौक से कुच्चू जाने वाले रास्ते में ममता मार्केट के पास पहुंचा, जहां मैं सड़क किनारे फुचका बेचती हूं. दुकान पर आने के बाद उसने खुद से चाट बनाया और मुझे भी खाने के लिए दिया. चाट खाने के बाद वह यह कहते हुए गया कि मां थोड़ी देर में वापस आता हूं, लेकिन इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चला. बेटे के गायब हुए 58 दिन बीत चुके हैं. अब हर दिन पहाड़ जैसा लगता है. मेरा दो बेटा और एक बेटी है.

बड़ा बेटा कृष्णा कुमार की किडनी है खराब

बड़ा बेटा कृष्णा कुमार 19 साल का है. उसकी एक किडनी खराब है. उससे छोटी बेटी शिवानी कुमारी है. पति अर्जुन साव हैं, लेकिन शारीरिक तौर पर सक्षम नहीं हैं. कन्हैया ही था, जो कक्षा तीन में पढ़ाई करता था और शाम में वह फुचका दुकान में हाथ भी बंटाता था.

ओरमांझी थाने में 18 दिन के बाद दर्ज हुआ अपहरण का केस

शांति ने बताया कि उसकी खोज में बेटा कृष्णा और मैं खुद रांची के टाटीसिल्वे, नामकुम, रजरप्पा, रामगढ़, हजारीबाग और देवघर तक गयी, लेकिन कुछ पता नहीं चला. घटना के दो दिन बाद 24 नवंबर 2025 को ओरमांझी थाना में लिखित शिकायत की. कई बार थाने का चक्कर लगाने पर 18 दिन बाद 11 दिसंबर 2025 को बच्चे के अपहरण का केस दर्ज किया गया. केस के अनुसंधानकर्ता एसआई चंद्रदेव सिंह कहते हैं कि सीसीटीवी देख लिये. इधर-उधर जांच किये, कुछ पता नहीं चला है. वह इसके लिए खुद से अखबार में विज्ञापन भी निकलवा चुके हैं

Also Read: संघर्ष से जननेता बने कॉमरेड महेंद्र सिंह, दामोदर नदी पार करके पहुंचते थे जनता के बीच, ऐसे शुरू हुई राजनीतिक यात्रा

क्या कहते हैं ओरमांझी थाना प्रभारी

शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी गयी थी. पूर्व में दो बच्चे और लापता हुए थे, जिन्हें खोजा गया. इसमें भी प्रयास किया जा रहा. नहीं मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. रांची के विभिन्न थानों को सूचित करने के बाद रामगढ़ और हजारीबाग जिले के थानों को सूचित किया गया.

शशिभूषण चौधरी, थाना प्रभारी ओरमांझी

क्या कहते हैं सिल्ली डीएसपी

कन्हैया की सकुशल बरामदगी को लेकर आज मामले की समीक्षा की गयी है. कई बिंदुओं पर संबंधित अफसर को निर्देश दिये गये हैं.

अनुज उरांव, डीएसपी सिल्ली
Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel