Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि वाणी पर विद्या बहुत गुस्सा करती है. वह वाणी से कहती है कि जब अभीरा ने उसे नीचे नहीं उतरने के लिए कहा था, तो वह नीचे क्यों आई. दूसरी तरफ अरमान, अभीरा से पूछता है कि उसने उससे झूठ क्यों बोला. अभीरा उसे समझाती है कि उसने अनजाने में एक अपराधी को बचाया और खुलासा करती है कि मेहर ने बिना किसी वजह के रजत को मार डाला.
अपनी जान लेने की बात कहेगा अरमान
कावेरी, अभीरा से पूछती है कि वह अनीता पर कैसे यकीन कर सकती है. अभीरा कहती है कि अनीता ने उसके सामने ही जहर खाया था. अभीरा कहती है कि मरने वाला इंसान कभी झूठ नहीं बोलता. अभीरा दादी सा को बताती है कि मेहर ने रजत से अवॉर्ड हारने पर उसकी हत्या कर दी. अरमान ये सच सुनकर हैरान हो जाता है. वह खुद को वॉशरूम में बंद कर लेता है. अभीरा उसे दरवाजा खोलने के लिए कहती है. अरमान कहता है वह अपनी जान दे देगा. दूसरी तरफ मेहर को डर लगता है कि कहीं वाणी सबको सारी सच्चाई ना बता दे. मेहर, मित्तल से कहती है कि वाणी को भी उसके पिता के साथ ही उस दिन उसे मार देना चाहिए था.
मेहर का केस होगा फिर से ओपन
ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अरमान, मित्तल से मिलने जाता है और उसपर मेहर को साइन करने के लिए कहता है. मित्तल उससे पूछता है कि ये कौन से पेपर्स है. इसपर अरमान उसे जवाब देता है कि वह केस को फिर से ओपन करवा रहा है क्योंकि उसे अभीरा की बातों पर यकीन है. अरमान कहता है कि अगर मेहर गुनहगान साबित हुई तो वह उसे सजा दिलवा कर रहेगा.

