ePaper

चुनाव को लेकर सख्त हुआ निर्वाचन आयोग, बिना इजाजत इलेक्ट्रानिक से सोशल मीडिया तक प्रचार पर रोक

23 Oct, 2025 1:54 pm
विज्ञापन
Prohibition on advertising from electronic to social media without permission

फाइल फोटो

Bihar Election 2025: इलेक्ट्रानिक और सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली प्रचार सामग्री को लेकर चुनाव आयोग ने निर्देश जारी किया है. निर्वाचन शाखा के अनुसार आयोग ने कहा है कि एमसीएमसी से पहले अनुमति लिए बिना कोई भी प्रचार सामग्री प्रसारित या प्रकाशित नहीं की जाएगी.

विज्ञापन

Bihar Election 2025: विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच निर्वाचन आयोग ने सख्ती दिखाई है. इस कड़ी में इलेक्ट्रानिक और सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली प्रचार सामग्री को लेकर चुनाव आयोग ने निर्देश जारी किया है. जिसमें आयोग ने कहा है कि किसी भी राजनीतिक दल, प्रत्याशी या समर्थक को टेलीविजन, रेडियो, निजी एफएम, सिनेमा हॉल, सोशल मीडिया प्लेटफार्म (जैसे फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब आदि) या किसी अन्य ऑडियो-वीडियो माध्यम पर प्रचार सामग्री प्रसारित करने से पहले जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणीकरण एवं निगरानी समिति (एमसीएमसी) से अनुमति लेना जरूरी होगा.

बिना अनुमति प्रचार पर कार्रवाई

निर्वाचन शाखा के अनुसार चुनाव आयोग ने कहा है कि एमसीएमसी से पहले अनुमति लिए बिना कोई भी प्रचार सामग्री प्रसारित या प्रकाशित नहीं की जाएगी. बावजूद इसके अगर कोई ऐसा करता है तो इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा. साथ ही संबंधित प्रत्याशी या दल पर कार्रवाई भी की जाएगी. जानकारी के अनुसार समिति को यह अधिकार दिया गया है कि वह किसी भी ऑडियो, वीडियो या ग्राफिक सामग्री की जांच कर यह सुनिश्चित करे कि उसमें किसी समुदाय, वर्ग या व्यक्ति के प्रति भेदभाव, नफरत या भ्रामक जानकारी शामिल नहीं है.

प्रमाणीकरण के बाद ही होगा प्रचार

चुनाव आयोग के निर्देशानुसार राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों को अपनी प्रचार सामग्री जैसे वीडियो क्लिप, विज्ञापन, जिंगल, भाषण या इंटरनेट मीडिया पोस्ट प्रमाणीकरण के लिए समिति के सामने पेश करना अनिवार्य होगा. इसके बाद समिति उक्त सामग्री की समीक्षा कर उसे सही पाए जाने पर ही अनुमति देगी. अनुमति मिलने के बाद ही संबंधित सामग्री का चुनाव प्रचार में इस्तेमाल किया जाएगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देनी होगा इंटरनेट मीडिया हैंडल की जानकारी

इंटरनेट मीडिया के बढ़ते प्रभाव की वजह से आयोग ने प्रत्याशियों को निर्देशित किया है कि वे अपने सभी आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल और अकाउंट की जानकारी नामांकन के दौरान ही निर्वाचन अधिकारी को दें. किसी भी डिजिटल प्लेटफार्म पर अप्रमाणित या भ्रामक सामग्री मिलने पर उसे तुरंत हटाने का निर्देश दिया जाएगा. साथ ही संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में जुबानी जंग: पप्पू यादव ने कहा- साइको हो चुके हैं गिरिराज

विज्ञापन
Rani Thakur

लेखक के बारे में

By Rani Thakur

बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें