21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माइक्रोसॉफ्ट ने लांच किया “सरफेस प्रो 4”,कीमत 89,990 रुपये

नयी दिल्ली : माइक्रोसॉफ्ट ने आखिरकार भारत में "सरफेस प्रो 4" की लांचिंग कर दी. दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में इसकी लांचिंग की गयी. "सरफेस प्रो 4" की शुरुआती कीमत 89,990 रखी गयी है. भारत में इसकी बिक्री अमेजन के माध्यम से की जायेगी. 14 जनवरी से इसकी बिक्री शुरू होगी. हालांकि कंपनी के […]

नयी दिल्ली : माइक्रोसॉफ्ट ने आखिरकार भारत में "सरफेस प्रो 4" की लांचिंग कर दी. दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में इसकी लांचिंग की गयी. "सरफेस प्रो 4" की शुरुआती कीमत 89,990 रखी गयी है.

भारत में इसकी बिक्री अमेजन के माध्यम से की जायेगी. 14 जनवरी से इसकी बिक्री शुरू होगी. हालांकि कंपनी के स्टोर रुम गुडगांव, दिल्ली, बेंगलुरू व मुंबई में भी यह मिलेगी.माइक्रोसॉफ्ट सरफेस प्रो 4 में तीन वेरिएंट दिया गया है.माइक्रोसाफ्ट ऑफिस पर चलने के लिए डिजाइन सरफेस प्रो-4 में विंडोज हैलो, सरफेस पेन, माइक्रोसाफ्ट एज और कोरटाना शामिल हैं.पिछले वर्ष नवंबर में माइक्रोसाफ्ट के प्रमुख सत्य नाडेला ने घोषणा की थी कि कंपनी जल्द ही भारत में इस उपकरण को पेश करेगी.
माइक्रोसाफ्ट इंडिया के चेयरमैन भास्कर प्रमाणिक ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘ बहुप्रतीक्षित टैबलेट सरफेस प्रो 4 अब भारत में उपलब्ध है. यह उन लोगों के लिए आदर्श पसंद है जो उपकरण को कहीं भी ले जाने को प्राथमिकता देते हैं और साथ ही जबरदस्त निष्पादन चाहते हैं.’ माइक्रोसाफ्ट सरफेस प्रो 4 टैबलेट 12.3 इंच के डिसप्ले के साथ आता है और यह विंडोज 10 आपरेटिंग सिस्टम पर काम कर करता है. यह तीन इंटेल प्रोसेसर विकल्पों: आई3, आई5 और आई7 के साथ उपलब्ध है. लोग 4जीबी और 8जीबी रैम और 128जीबी व 256जीबी के स्टोरेज का विकल्प चुन सकते हैं.सरफेस प्रो 4 में यूएसबी 3.0 पोर्ट, कार्ड रीडर, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट और 8 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा लगा है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें