10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुक्रवार को लांच होगा एप्पल का i Phone 6s, जानिए क्या है खास

आज शुक्रवार को एप्पल कंपनी का नया i Phone 6s बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. टेक एक्सपर्ट का मानना है कि बाजार में एपप्ल के i Phone 6s की भारी मांग है. विशेषज्ञों के अनुसार एक सप्ताह के अंदर i Phone 6s 12 लाख से 13 लाख सेट बिकने की संभावना है. एप्पल के अनुसार […]

आज शुक्रवार को एप्पल कंपनी का नया i Phone 6s बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. टेक एक्सपर्ट का मानना है कि बाजार में एपप्ल के i Phone 6s की भारी मांग है. विशेषज्ञों के अनुसार एक सप्ताह के अंदर i Phone 6s 12 लाख से 13 लाख सेट बिकने की संभावना है.

एप्पल के अनुसार यह i phone S 2014 को लांच होने वाला था ,लेकिन कुछ नियामक मुद्दों की वजह से ऐसा नहीं हो पा रहा है. एप्पल के अधिकारी और मार्केट विश्लेषक के अनुसार i phone के लांचिंग के साथ हर साल इसकी बिक्री बढ़ी है. कंपनी अपने i phone के बिक्री को लेकर काफी आश्वस्त है. ऐप्पल पहली बार 2007 को i phone लेकर बाजार में उतरी थी. यह i phone एप्पल कंपनी के इतिहास में सबसे ज्यादा बिक्री वाला उपकरण साबित हुई थी.
एप्पल i phone 6s पिछले i phone के मुकाबले काफी बेहतर फीचर्स के साथ बाजार में उपस्थित होगी. इसकी सबसे बड़ी खासियत बेहतर कैमरा क्वालिटी, 3D टच है. i phone 6s बाजार में सैमसंग के iphone का मुकाबला करेगी. इसकी कीमत 199 डॉलर और 299 डॉलर होगी . जर्मनी ,फ्रांस, चीन और आस्ट्रेलिया सहित कई देशों में यह लांच होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें