काठमांडो : मतदान के माध्यम से संविधान का मसौदा तैयार करने के खिलाफ माओवादियों के नेतृत्व में विपक्षी गठबंधन ने आज नेपाल में आम हडताल का आयोजन किया, जिससे पूरे देश में आम जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा और तोडफोड एवं आगजनी भी की गई. यूसीपीएन माओवादी, संयुक्त मधेसी फ्रंट और अन्य दलों के नेतृत्व में 19 दलों के गठबंधन ने आंदोलन का समर्थन किया, जिसका उद्देश्य नेपाली कांग्रेस नीत सरकार की प्रक्रिया को बाधित करना है, जो मतदान के माध्यम से संविधान लाना चाहती है.
601 सदस्यीय संविधान सभा में नेपाली कांग्रेस और सीपीएन-यूएमएल नीत गठबंधन के पास दो तिहाई बहुमत है. संविधान लिखने के लिए इतने ही बहुमत की जरुरत है. देशव्यापी आम हडताल के दौरान स्कूल, कॉलेज, बाजार बंद रहे और निजी एवं सार्वजनिक परिवहन सेवाएं स्थगित थीं. सत्तारुढ दल और विपक्षी गठबंधन शासन के ढांचे, संघीय ढांचा एवं चुनाव प्रणाली सहित मुख्य मुद्दों को लेकर पूरी तरह बंटे हुए थे.
फेडरेशन ऑफ नेपाली जर्नलिस्ट :एफएनजे: ने सरकार से कहा कि पत्रकारों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए. एफएनजे ने बयान जारी कर कहा कि प्रदर्शनकारियों ने प्रेस एजेंसियों के वाहनों में तोडफाड की और बंद के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में पत्रकारों से दुर्व्यवहार किया.
प्रदर्शनकारियों ने आज सुबह सिराहा जिले में पूर्व…पश्चिम राजमार्ग के पास मीडिया के एक वाहन में तोड़फोड़ की. काठमांडो के नजदीक ललितपुर शहर में हडताल के बावजूद चलने पर प्रदर्शनकारियों ने एक टैक्सी में आग लगा दी.