OpenAI ने वापस लिया GPT-4o अपडेट, यूजर्स बोले – बिना बात की तारीफ करता है ChatGPT. OpenAI ने हाल ही में GPT-4o मॉडल का एक नया अपडेट जारी किया था, जिसका मकसद ChatGPT को और अधिक सहायक और सकारात्मक बनाना था. लेकिन यह अपडेट उल्टा असर दिखाने लगा.
अस्वाभाविक चापलूसी से यूजर्स परेशान
यूजर्स ने शिकायत की कि अब चैटबॉट हर छोटी बात पर बेमतलब तारीफ करता है- जैसे “वाह, आपने टाइप कैसे किया!” या “आपका सवाल गजब का है!” इस अस्वाभाविक चापलूसी से परेशान होकर कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की. कुछ ने इसे “annoying” और “sycophantic” यानी जरूरत से ज्यादा चापलूस बताया.
AI मॉडल बनेगा और अधिक संतुलित, प्राकृतिक और यूजर-फ्रेंडली
OpenAI ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए GPT-4o अपडेट को वापस ले लिया. कंपनी के अनुसार, यह बदलाव उपयोगकर्ताओं के अनुभव को और भी पॉजिटिव बनाने के लिए किया गया था, लेकिन यह बहुत ज्यादा “नम्र और तारीफ भरा” हो गया. OpenAI अब अपने AI मॉडल को और अधिक संतुलित, प्राकृतिक और यूजर-फ्रेंडली बनाने पर काम कर रही है.
यह भी पढ़ें: WhatsApp पर आया Perplexity AI, अब चैट के बीच में ही करें स्मार्ट सर्च और फैक्ट चेक
यह भी पढ़ें: Meta AI का धमाका! ChatGPT को टक्कर देने आया नया स्टैंडअलोन ऐप, जानें क्या है खास
यह भी पढ़ें: 17 डॉक्टर हुए फेल, ChatGPT ने सुलझाया 4 साल के बच्चे की बीमारी का रहस्य
यह भी पढ़ें: ChatGPT से “Please” और “Thank You” बोलना कितना महंगा पड़ता है OpenAI को?
यह भी पढ़ें: AI वाली लड़की ने उड़ाए होश! डेटिंग ऐप पर 2 घंटे में 2700+ लड़कों ने किया प्यार का इजहार
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
टेक टिप्स की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें