27.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑनलाइन शॉपिंग का चस्का पड़ेगा महंगा! सरकार ने जारी की चेतावनी, नहीं मानें तो हो जाएंगे कंगाल

Online Shopping Scam: ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों के लिए सरकार ने चेतावनी जारी कर दी है. दिन-ब-दिन बढ़ रहे साइबर फ्रॉड के मामलों को देखते हुए साइबर सुरक्षा एजेंसी ने लोगों को सावधान रहने के लिए अलर्ट किया है. फर्जी लिंक, नकली ऐप्स और फिशिंग मैसेजेस से बचने की सलाह दी है.

Online Shopping Scam: अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग के शौकीन हैं, तो फिर ये खबर आपके लिए है. आजकल हर कोई बाहर मार्केट जाने की जगह घर पर बैठे ही ग्रॉसरी से लेकर हर सामान ऑनलाइन ऑर्डर कर रहा है. क्योंकि, ऑनलाइन शॉपिंग से न सिर्फ समय की बचत होती है बल्कि ऑनलाइन मिलने वाले ऑफर्स और डिस्काउंट से थोड़े बहुत पैसों की भी बचत हो जाती है. लेकिन ये थोड़ी सी बचत आपके लिए महंगा पड़ सकता है. क्योंकि, ऑनलाइन शॉपिंग और इसमें मिलने वाले ऑफर्स और डिस्काउंट के लिए लोगों में बढ़ते क्रेज को देखते हुए स्कैमर्स भी इसी राह पर निकल चुके हैं.

यह भी पढ़ें: WhatsApp Ban: जहां हुआ जन्म, वहीं बैन हुआ व्हॉट्सऐप; ये सेफ्टी का मामला है

जी हां, लोगों को ठगने के लिए स्कैमर्स अब ऑनलाइन शॉपिंग को निशाना बना रहे हैं. जिसके जरिए वे नकली लिंक और ऐप्स के जरिए लोगों को ऑफर्स और डिस्काउंट का लालच देकर उन्हें ठगने का काम कर रहे हैं. ऐसे में नकली और फर्जी लिंक में क्लिक कर आप अपने लाखों रुपये गंवा सकते हैं. अब तो इसे लेकर सरकार ने भी चेतावनी जारी कर दी है.

सरकार ने दी ये सलाह

ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों के लिए गृह मंत्रालय के अंर्तगत आने वाले भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र ने चेतावनी जारी कर दी है. इस चेतावनी में लोगों को नकली शॉपिंग वेबसाइट, वैध ऑर्डर अपडेट और फिशिंग डिलीवरी मैसेज में आने वाले स्कैम लिंक को लेकर अलर्ट रहने को कहा गया है. इसके लिए साइबर सुरक्षा एजेंसी ने ऑफिशियल X अकाउंट Cyber Dost से ट्वीट किया है. इस ट्वीट में लिखा गया है कि, ‘ऑनलाइन शॉपिंग स्कैम अलर्ट! ऑनलाइन शॉपिंग के लिए नकली साइट्स और फिशिंग डिलीवरी मैसेज में बढ़ोत्तरी हुई है, जो लोगों को ठगने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे हैं. ऐसे में बिना सोचे-समझे हर लिंक पर क्लिक न करें. केवल विश्वसनीय प्लेटफॉर्म और वेबसाइट्स से ही शॉपिंग करें और अपने आप स्कैमर्स के झांसे में फंसने से बचाएं.’

स्कैमर्स कैसे फंसा रहे लोगों को

स्कैमर्स लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए कई तरीके का इस्तेमाल करते हैं. जिसमें सबसे ज्यादा डिस्काउंट और ऑफर्स का इस्तेमाल किया जाता है. जैसे कि:

  • फेक साइट: स्कैमर्स असली शॉपिंग वेबसाइटी जैसे दिखने वाले एकदम हू-ब-हू साइट बनाते हैं और जैसे ही आप इस साइट से शॉपिंग कर ऑनलाइन पेमेंट करते हैं वैसे ही साइट गायब हो जाती है.
  • फिशिंग डिलीवरी मैसेज: स्कैमर्स लोगों को मैसेज या ईमेल में ऑर्डर से जुड़े मैसेज या मेल भेजते हैं. जिसमें एक लिंक भी होता है. जैसे कि मैसेज में लिखा होता है आपके ऑर्डर को होल्ड पर रख दिया गया है. पेमेंट कंफर्म करने की जरूरत है. इस लिंक पर क्लिक कर कंफर्म कर दें. ऐसे में जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आप फर्जी साइट पर पहुंच जाएंगे. यहां पेमेंट डिटेल्स डालते ही आपका डेटा चोरी कर लिया जाएगा.
  • फर्जी विज्ञापन (AD): स्कैमर्स लोगों को सोशल मीडिया या फिर मैसेज के जरिए ही लुभाने वाले ऑफर्स और डील्स से जुड़े विज्ञापन शेयर करते हैं. जिसमें एक लिंक भी होता है. ऐसे में जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आप फर्जी लिंक पर पहुंच जाएंगे. जहां से आपकी सारी जानकारी आसानी से चुराई जा सकती है.

ऐसे रहें सुरक्षित

इस तरह से स्कैम से खुद को बचाने के लिए ये काम करें.

  • कभी भी ऑनलाइन शॉपिंग करनी हो तो हमेशा ट्रसटेड साइट यानी विश्वसनीय वेबसाइट से ही शॉपिंग करें.
  • किसी अन्य साइट से शॉपिंग करने से पहले उसे अच्छे से जांच लें. उसके बाद ही शॉपिंग करें.
  • SMS में आए किसी भी लिंक को न ओपन करें, जब तक मैसेज भेजने वाले को आप पहचानते न हो. या फिर आपके पास आया मैसेज किसी सही सोर्स का है.
  • फोन पर आए किसी तरह की OTP को शेयर न करें.
  • अगर ऑर्डर कैंसल होने या होल्ड पर रखने जैसा मैसेज आए तो पहले जिस साइट से आपने शॉपिंग की है वहां जाकर पहले चेक करें. उसके बाद ही कोई एक्शन लें.

यह भी पढ़ें: Passwords Leaked: 16 अरब पासवर्ड लीक! कहीं आपका अकाउंट भी तो इनमें शामिल नहीं? ऐसे करें चेक

यह भी पढ़ें: iPhone यूजर्स से Google ने कहा- तुरंत फोन से Uninstall करें YouTube

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

'वॉर 2' और 'कुली'

ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' और रजनीकांत की 'कुली' में से आपको कौन सी फिल्म ज्यादा पसंद आई?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel