14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Free WiFi: फोन का वाई-फाई ऑन रखना क्यों है खतरनाक?

Free WiFi: घर से बाहर निकलते वक्त फोन का वाई-फाई ऑन रखना आपकी प्राइवेसी और डेटा को बड़ा खतरा बना सकता है. जानें पूरी रिपोर्ट

Free WiFi: घर से निकलते वक्त लोग अक्सर चाबी, पर्स और मोबाइल की जांच करते हैं, लेकिन एक छोटी-सी आदत को नजरअंदाज कर देते हैं- फोन का वाई-फाई बंद करना. साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि यह लापरवाही आपके निजी डेटा और लोकेशन को खतरे में डाल सकती है.

फोन की ‘ऑटो स्कैनिंग’ से खुलते राज

स्मार्टफोन लगातार आसपास के नेटवर्क खोजते रहते हैं. इस दौरान वे पुराने कनेक्शन की जानकारी और डिवाइस की पहचान उजागर कर देते हैं. हैकर्स इसी खामी का फायदा उठाकर नकली नेटवर्क तैयार कर सकते हैं और यूजर को बिना जानकारी के उसमें फंसा सकते हैं.

पब्लिक वाई-फाई बना सबसे बड़ा जाल

आजकल कैफे, मॉल और रेलवे स्टेशन पर मुफ्त वाई-फाई आम हो गया है. लेकिन यही सुविधा सबसे बड़ा खतरा भी है. कई रिसर्च में पाया गया है कि पब्लिक नेटवर्क पर लॉगिन करते ही ट्रैकिंग कुकीज और ब्राउजर फिंगरप्रिंटिंग शुरू हो जाती है. इससे यूजर की गतिविधियों पर लंबी अवधि तक नजर रखी जा सकती है.

हैकर्स के लिए आसान शिकार

खुले नेटवर्क पर डेटा इंटरसेप्ट करना बेहद आसान है. साधारण स्कैनिंग टूल्स से पासवर्ड, ईमेल और बैंकिंग जानकारी तक चुराई जा सकती है. यही वजह है कि साइबर एक्सपर्ट्स बार-बार चेतावनी देते हैं कि पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल सोच-समझकर करें.

सुरक्षा का सबसे आसान उपाय

विशेषज्ञों का कहना है कि घर से बाहर निकलते ही फोन का वाई-फाई बंद कर देना चाहिए. इससे न केवल बैटरी बचती है बल्कि लोकेशन और निजी जानकारी भी सुरक्षित रहती है.

Q1. क्या घर से बाहर निकलते वक्त फोन का वाई-फाई ऑन रखना खतरनाक है?

हां, क्योंकि फोन लगातार नेटवर्क स्कैन करता है और आपकी लोकेशन व डिवाइस जानकारी उजागर हो सकती है.

Q2. पब्लिक वाई-फाई का सबसे बड़ा खतरा क्या है?

खुले नेटवर्क पर हैकर्स आसानी से डेटा इंटरसेप्ट कर पासवर्ड और बैंकिंग जानकारी चुरा सकते हैं.

Q3. क्या वाई-फाई ऑन रखने से बैटरी भी ज्यादा खर्च होती है?

बिलकुल, लगातार नेटवर्क खोजने से बैटरी तेजी से खत्म होती है.

Q4. हैकर्स किस तरह फर्जी नेटवर्क बनाते हैं?

वे नकली हॉटस्पॉट तैयार करते हैं, जिससे यूजर बिना जाने उसमें कनेक्ट हो जाता है और डेटा चोरी हो जाता है.

Q5. सबसे आसान सुरक्षा उपाय क्या है?

घर से बाहर निकलते ही फोन का वाई-फाई बंद कर दें और पब्लिक नेटवर्क पर लॉगिन से बचें.

स्पैम कॉल्स से हैं परेशान? बस एक SMS से मिल जाएगा अनचाहे कॉल्स से छुटकारा

बिजली की रफ्तार से चलेगा पुराना स्लो स्मार्टफोन, ये टिप्स अपनाकर बन जाएगा काम

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel