Old Phone Speed Fast Tips: आजकल हर किसी के हाथ में स्मार्टफोन है, लेकिन कुछ साल इस्तेमाल के बाद वही फोन सुस्त पड़ने लगता है. ऐप्स का बोझ, बेकार फाइलें और लगातार बैकग्राउंड प्रॉसेसिंग इसकी रफ्तार को धीमा कर देते हैं. अगर आपका पुराना फोन अब झुंझलाहट देने लगा है, तो घबराइए मत. कुछ आसान उपाय अपनाकर आप इसे फिर से तेज बना सकते हैं.
बेकार फाइलें और ऐप्स हटाइए
फोन की मेमोरी में जितनी ज्यादा फाइलें और ऐप्स होंगे, उतना ही सिस्टम पर दबाव बढ़ेगा. जरूरी फोटो, वीडियो और ऐप्स ही रखें, बाकी को तुरंत डिलीट कर दें. इससे स्टोरेज खाली होगा और बैकग्राउंड एक्टिविटी कम होगी.
होम स्क्रीन को हल्का रखिए
कई लोग स्क्रीन पर ढेरों विजेट्स लगा लेते हैं. ये विजेट्स हर बार फोन ऑन होते ही डेटा लोड करते हैं और प्रॉसेसर पर बोझ डालते हैं. बेहतर होगा कि होम स्क्रीन को साफ-सुथरा रखें और सिर्फ जरूरी विजेट्स ही इस्तेमाल करें.
डेवलपर ऑप्शन से बढ़ाइए स्पीड
फोन की सेटिंग्स में मौजूद डेवलपर ऑप्शन आपके लिए गुप्त हथियार है. यहां जाकर बैकग्राउंड प्रॉसेस लिमिट को नो बैकग्राउंड प्रॉसेस पर सेट करें. साथ ही, एनिमेशन स्केल और ड्यूरेशन को कम कर दें. इससे फोन की स्पीड तुरंत तेज महसूस होगी.
सिस्टम अपडेट करना न भूलें
कंपनियां समय-समय पर अपडेट जारी करती हैं, जिनसे फोन में नये फीचर्स आते हैं और पुराने बग्स ठीक होते हैं. अगर आप अपडेट को नजरअंदाज करते हैं, तो फोन की परफॉर्मेंस गिर सकती है. इसलिए हमेशा ऑपरेटिंग सिस्टम को अप-टू-डेट रखें.
आखिरी उपाय: फैक्ट्री रीसेट
अगर तमाम कोशिशों के बाद भी फोन बेहद धीमा है, तो फैक्ट्री रीसेट ही अंतिम उपाय है. ध्यान रहे, इससे आपका सारा डेटा मिट जाएगा. इसलिए पहले बैकअप लेना जरूरी है. रीसेट के बाद फोन बिल्कुल नये जैसा काम करेगा.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
Q1. क्या विजेट्स हटाने से सच में फोन तेज होता है?
हां, विजेट्स लगातार डेटा लोड करते हैं, इन्हें हटाने से प्रॉसेसर पर दबाव कम होता है.
Q2. डेवलपर ऑप्शन में बदलाव करना सुरक्षित है?
जी हां, बैकग्राउंड प्रॉसेस और एनिमेशन स्केल कम करना पूरी तरह सुरक्षित है.
Q3. क्या हर अपडेट इंस्टॉल करना जरूरी है?
बिल्कुल, अपडेट से फोन सुरक्षित रहता है और परफॉर्मेंस बेहतर होती है.
Q4. फैक्ट्री रीसेट करने से क्या नुकसान है?
नुकसान सिर्फ इतना है कि आपका सारा डेटा मिट जाएगा, इसलिए बैकअप जरूरी है.
Q5. क्या थर्ड-पार्टी ऐप्स से फोन धीमा होता है?
हां, थर्ड-पार्टी ऐप्स में मैलवेयर का खतरा होता है और ये सिस्टम को स्लो कर सकते हैं.
स्पैम कॉल्स से हैं परेशान? बस एक SMS से मिल जाएगा अनचाहे कॉल्स से छुटकारा
बिना Power Button दबाए भी फोन को कर सकते हैं रीस्टार्ट, कइयों को नहीं पता होती ये 2 सीक्रेट तरीके

