27.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

iPhone यूजर्स से Google ने कहा- तुरंत फोन से Uninstall करें YouTube

Google ने iPhone यूजर्स को अपने फोन से YouTube हटाने की सलाह दे दी है. अगर आप भी iPhone यूजर हैं तो इस खबर को जरूर पढिएगा.

क्या आपको भी अपने iPhone पर YouTube ऐप का इस्तेमाल करने में दिक्क्त हो रही है? अगर हां, तो फिर चिंता की कोई बात नहीं है. क्योंकि, इस दिक्क्त से सभी iPhone यूजर्स जूझ रहे हैं. वहीं, Google ने इस समस्या को झेल रहे सभी iPhone यूजर्स को अपने फोन से यूट्यूब ऐप हटाने की सलाह दी है. दरअसल, Google ने आपके इस समस्या का समाधान निकाल दिया है. साथ ही आपके इस प्रॉब्लम को दूर करने के लिए अपडेट भी जारी कर दिया है. यही वजह है कि Google ने सभी iPhone यूजर्स को फोन से पुराने YouTube ऐप को डिलीट करने और फिर से ऐप को डाउनलोड करने की सलाह दी है.

यह भी पढ़ें: मोहल्ले की आंटियों की तरह Alexa भी चुपके से सुन रही है आपकी बातें, सीक्रेट्स लीक होने से पहले कर लें ये काम

Google ने दी ये सलाह

एक रिपोर्ट के अनुसार, सिर्फ iPhone यूजर्स ही नहीं बल्कि Android यूजर्स को भी YouTube के क्रैश होने की दिक्क्त आ रही थी. यूट्यूब खोलते ही यूजर्स ऐप के क्रैश होने होने और फ्रिज होने जैसी समस्या झेल रहे थे. ऐसे में YouTube की टीम ने अपने यूजर्स को फोन से YouTube ऐप पहले डिलीट करने और फिर ऐप इंस्टॉल करने का सुझाव दिया था.

वहीं, YouTube टीम के इस सुझाव के बाद से यूजर्स अब आसानी से यूट्यूब का इस्तेमाल कर पा रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि यूट्यूब की ये समस्या पुराने वर्जन से जुडी हुई थी. इसी बीच अब Google ने इस प्रॉब्लम का परमानेंट सॉल्यूशन भी रोलआउट कर दिया है

रोलआउट हुआ YouTube का नया वर्जन

Google ने YouTube यूजर्स के लिए ऐप का लेटेस्ट वर्जन 20.20.4 रोलआउट कर दिया है. वहीं, कुछ Reddit यूजर्स का मानना है कि यूट्यूब में ये दिक्क्त एड ब्लॉकर के कारण हो रही थी. हालांकि, अब कारण कुछ भी हो कंपनी ने यूजर्स के लिए प्रॉब्लम का सोल्यूशन ढूंढ कर नया अपडेट जारी कर दिया है. ऐसे में अगर आपने अब तक अपने यूट्यूब को अपडेट नहीं किया है, तो जल्दी कर लें. वरना, आपको पुराने वर्जन के कारण दिक्क्त का सामना करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: बारिश में भीग गया फोन? तो घबराएं नहीं बस तुरंत कर लें ये काम, बच जाएगा आपका कीमती मोबाइल

यह भी पढ़ें: रांची की बारिश में भीगने से बचाएगा आपका स्मार्टफोन, ये Settings बनेंगे आपका सुरक्षा कवच

Shivani Shah
Shivani Shah
Junior content writer, having 3 years experience in digital journalism...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ट्रंप की व्यापार नीति

ट्रंप के कनाडा से व्यापार वार्ता रद्द करने पर भारत को क्या करना चाहिए?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel