17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी, मशीनों की खरीद पर नीतीश सरकार देगी 70 प्रतिशत सब्सिडी 

बिहार: राज्य सरकार गन्ना उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किसानों को आधुनिक यंत्र उपलब्ध कराने के लिए गन्ना यांत्रिकरण योजना के तहत अनुदान दे रही है. चीनी मिल, पैक्स, जीविका, एफपीओ और आत्मा समूह को गन्ना यंत्रों की समूह खरीद पर 70 प्रतिशत तक अनुदान मिलेगा.

बिहार: राज्य सरकार गन्ना उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किसानों को आधुनिक यंत्र उपलब्ध कराने के लिए गन्ना यांत्रिकरण योजना के तहत अनुदान दे रही है. इस योजना के अंतर्गत गन्ना उद्योग विभाग ने ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 26 दिसंबर निर्धारित की है. गन्ना की खेती करने वाले इच्छुक किसान निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर यंत्रों की खरीद पर 50 प्रतिशत तक अनुदान का लाभ उठा सकते हैं. विभाग का कहना है कि इस पहल का उद्देश्य खेती को आसान बनाना, लागत कम करना और किसानों की आय में वृद्धि करना है.

खास मशीनों पर 10 प्रतिशत एक्स्ट्रा डिस्काउंट   

गन्ना उद्योग विभाग के अनुसार, योजना के तहत व्यक्तिगत गन्ना किसानों को चिन्हित कृषि यंत्रों की खरीद पर निर्धारित मूल्य का 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा. वहीं अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के किसानों को इस अनुदान में 10 प्रतिशत अतिरिक्त सहायता प्रदान की जाएगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

गन्ना यंत्रों की समूह खरीद पर 70 प्रतिशत तक अनुदान 

इसके अलावा, चीनी मिल क्षेत्र में गन्ना यंत्र बैंक की स्थापना के लिए भी सरकार ने विशेष प्रावधान किए हैं. इसके तहत चीनी मिल, पैक्स, जीविका, एफपीओ और आत्मा समूह को गन्ना यंत्रों की समूह खरीद पर 70 प्रतिशत तक अनुदान देने का प्रावधान है. विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे समय रहते आवेदन करें, ताकि पात्र किसानों को अनुदान की राशि समय पर उपलब्ध कराई जा सके और राज्य में गन्ना उत्पादन को और अधिक प्रोत्साहन मिल सके.

इसे भी पढ़ें: Bihar Panchayat Chunav: पंचायत चुनाव में आरक्षण को लेकर ऊहापोह की स्थिति, 2026 में पूरा हो रहा 10 साल का समय सीमा 

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel