अमेजन के Alexa स्पीकर्स आजकल कई घरों में एक स्मार्ट असिस्टेंट की भूमिका निभा रहे हैं. ये डिवाइस न केवल गाने बजाने और सवालों के जवाब देने में मदद करते हैं बल्कि स्मार्ट होम गैजेट्स को कंट्रोल भी करते हैं. हालांकि एलेक्सा हमारे जीवन को बेशक आराम बनती है लेकिन इससे जुड़ी यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर चिंताएं भी सामने आने लगी हैं. अक्सर लोगों के मन में यह सवाल आता है कि कहीं एलेक्सा हर वक्त हमारी बातें सुनती तो नहीं है?
वास्तव में, Alexa इस तरह से प्रोग्राम की गई है कि वह केवल “Wake Word” यानी “Alexa” सुनने के बाद ही एक्टिव होती है. फिर भी, क्योंकि इसमें माइक्रोफोन मौजूद होने के कारण कुछ बातचीत अनजाने में रिकॉर्ड हो सकती है. यदि आप भी Alexa का इस्तेमाल करते है या करने की सोच रहे हैं तो अपनी प्राइवेट बातों को गोपनीए बनाए रखने के लिए इन सात आसान सुझाव को फॉलो कर सकते हैं. आइए एक-एक कर जानते हैं इन सुझावों को.
जरूरत न पड़ने पर माइक म्यूट कर दें
हर एलेक्सा इको स्पीकर में एक फिजिकल म्यूट बटन होता है. जब आप इस बटन को दबाते हैं तो एलेक्सा सुनना बंद कर देती है और ये तभी दोबारा एक्टिव होगी जब आप मैन्युअली माइक्रोफोन को ऑन करेंगे. यह फीचर उन पलों में असरदार होता है जब आप निजी बातचीत कर रहे हों.
Wake Word बदल दें
कई बार बातचीत के दौरान “Alexa” जैसा कोई शब्द सुनने पर डिवाइस अनजाने में एक्टिव हो सकती है. इससे बचने के लिए आप एलेक्सा ऐप में जाकर वेक वर्ड को “Echo”, “Amazon” या “Computer” में बदल सकते हैं. इससे डिवाइस के गलती से सक्रिय होने की संभावना कम हो जाती है.
यह भी पढ़ें: कमरे में उमस को पांव पसारने नहीं देगा आपका AC, बस दबा दें रिमोट का ये बटन, मौज में कटेगा मॉनसून
वॉयस रिकॉर्डिंग्स बंद कर दें
Amazon यूजर्स की वॉयस रिकॉर्डिंग्स को सेव करता है ताकि Alexa की परफॉर्मेंस बेहतर हो सके, लेकिन अब यूजर इसे मैनेज कर सकते हैं.
इसके लिए Alexa ऐप में जाकर Settings > Privacy > Manage Your Alexa Data विकल्प चुनें. यहां से यूजर अपनी रिकॉर्डिंग्स को मैन्युअली डिलीट कर सकते हैं या हर 3 या 18 महीने में ऑटोमेटिक डिलीशन का विकल्प चुन सकते हैं.
इसके अलावा, यूजर वॉइस कमांड के जरिए भी रिकॉर्डिंग हटा सकते हैं – बस कहें, “Alexa, delete what I just said.”
“Improve Alexa” ऑप्शन को बंद कर दें
अगर आप नहीं चाहते कि Amazon आपकी आवाज का विश्लेषण करे, तो आपके पास इसे रोकने का विकल्प है. इसके लिए Alexa ऐप में जाकर Settings > Alexa Privacy > Manage Your Alexa Data सेक्शन में जाएं और वहां “Use Voice Recordings to Improve Amazon Services” विकल्प को डिसेबल कर दें.
Amazon अकाउंट को सुरक्षित रखें
आपका Echo डिवाइस आपके Amazon अकाउंट से जुड़ा होता है इसलिए मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) को एक्टिव करें. इससे यह सुनिश्चित होता है कि अगर कोई आपके लॉगिन क्रेडेंशियल्स हासिल कर भी ले तो भी आपके अकाउंट तक उसकी पहुंच न हो सके.
यह भी पढ़ें: IRCTC Aadhaar Link Process: 1 जुलाई से बदल रहे तत्काल टिकट बुकिंग के नियम, जानिए आईआरसीटीसी ऐप से कैसे लिंक होगा आधार