WhatsApp New Features Rolls Out: छुट्टियों के सीजन से ठीक पहले व्हाट्सऐप ने यूजर्स के लिए ताजा फीचर्स का बड़ा पैकेज पेश किया है. अब कॉल्स, चैट्स और स्टेटस पहले से कहीं ज्यादा मजेदार, तेज और इंटरैक्टिव हो जाएंगे.
मिस्ड कॉल मैसेज और स्मार्ट कॉलिंग
अब अगर आपकी कॉल मिस हो जाती है तो व्हाट्सऐप पर तुरंत वॉइस या वीडियो नोट छोड़ सकते हैं. यह फीचर पारंपरिक वॉइसमेल को रिप्लेस करेगा और बातचीत को और आसान बनाएगा. साथ ही ग्रुप वीडियो कॉल में नया स्पीकर स्पॉटलाइट फीचर एक्टिव स्पीकर को ऑटोमैटिक हाइलाइट करेगा.
चैट्स में Meta AI का जादू
व्हाट्सऐप ने Midjourney और Flux जैसे एडवांस्ड AI मॉडल्स को जोड़ाहै. अब यूजर्स हाई-क्वाॅलिटी कस्टम इमेज बना पाएंगे, जैसे त्योहारों की ग्रीटिंग्स. इसके अलावा AI-पावर्ड फोटो एनिमेशन किसी भी तस्वीर को छोटे वीडियो में बदल देगा.
डेस्कटॉप पर नया मीडिया टैब
Mac, Windows और Web यूजर्स के लिए व्हाट्सऐप ने नया मीडिया टैब दिया है. इसमें सभी डॉक्यूमेंट्स, फोटो और लिंक एक जगह मिलेंगे. साथ ही लिंक प्रीव्यू अब और क्लीन दिखेंगे, जिससे लंबी URLs का झंझट खत्म होगा.
स्टेटस और चैनल्स में एंगेजमेंट टूल्स
स्टेटस पर अब नये इंटरैक्टिव स्टिकर्स, म्यूजिक लिरिक्स टेम्पलेट्स और सवाल-जवाब वाले प्रॉम्प्ट्स मिलेंगे. यूजर्स सीधे स्टेटस पर क्वेरी डाल सकते हैं और फॉलोअर्स जवाब दे सकते हैं. चैनल एडमिन्स को भी रियल-टाइम सवाल पूछने का विकल्प मिलेगा.
WhatsApp New Features Rolls Out: FAQs
Q1. व्हाट्सऐप का मिस्ड कॉल मैसेज फीचर कैसे काम करता है?
कॉल मिस होने पर तुरंत वॉइस या वीडियो नोट भेज सकते हैं.
Q2. नया स्पीकर स्पॉटलाइट फीचर किसे फायदा देगा?
ग्रुप वीडियो कॉल में एक्टिव स्पीकर ऑटोमैटिकहाइलाइट होगा.
Q3. MetaAI से चैटिंग में क्या बदलाव आएगा?
यूजर्स अब हाई-क्वाॅलिटी इमेज और फोटो एनिमेशन बना पाएंगे.
Q4. डेस्कटॉप मीडिया टैब क्यों खास है?
सभी मीडिया, डॉक्यूमेंट और लिंक एक ही जगह आसानी से मिलेंगे.
Q5. स्टेटस पर नये स्टिकर्स का क्या फायदा है?
इंटरैक्टिव डिजाइन और सवाल-जवाब से एंगेजमेंट बढ़ेगा.
XYZ Left the Group: यह ट्रिक लगाएंगे तो आपके WhatsApp ग्रुप छोड़ने पर किसी को कानोंकान नहीं होगी खबर

