17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WhatsApp New Features: चैटिंग होगी और मजेदार, मिस्ड कॉल मैसेज, AI चैट और स्टेटस स्टिकर्स

WhatsApp New Features: व्हाट्सऐप ने पेश किए मिस्ड कॉल मैसेज, Meta AI इमेज, फोटो एनिमेशन और स्टेटस स्टिकर्स. जानें नये फीचर्स की पूरी डिटेल

WhatsApp New Features Rolls Out: छुट्टियों के सीजन से ठीक पहले व्हाट्सऐप ने यूजर्स के लिए ताजा फीचर्स का बड़ा पैकेज पेश किया है. अब कॉल्स, चैट्स और स्टेटस पहले से कहीं ज्यादा मजेदार, तेज और इंटरैक्टिव हो जाएंगे.

मिस्ड कॉल मैसेज और स्मार्ट कॉलिंग

अब अगर आपकी कॉल मिस हो जाती है तो व्हाट्सऐप पर तुरंत वॉइस या वीडियो नोट छोड़ सकते हैं. यह फीचर पारंपरिक वॉइसमेल को रिप्लेस करेगा और बातचीत को और आसान बनाएगा. साथ ही ग्रुप वीडियो कॉल में नया स्पीकर स्पॉटलाइट फीचर एक्टिव स्पीकर को ऑटोमैटिक हाइलाइट करेगा.

चैट्स में Meta AI का जादू

व्हाट्सऐप ने Midjourney और Flux जैसे एडवांस्ड AI मॉडल्स को जोड़ाहै. अब यूजर्स हाई-क्वाॅलिटी कस्टम इमेज बना पाएंगे, जैसे त्योहारों की ग्रीटिंग्स. इसके अलावा AI-पावर्ड फोटो एनिमेशन किसी भी तस्वीर को छोटे वीडियो में बदल देगा.

डेस्कटॉप पर नया मीडिया टैब

Mac, Windows और Web यूजर्स के लिए व्हाट्सऐप ने नया मीडिया टैब दिया है. इसमें सभी डॉक्यूमेंट्स, फोटो और लिंक एक जगह मिलेंगे. साथ ही लिंक प्रीव्यू अब और क्लीन दिखेंगे, जिससे लंबी URLs का झंझट खत्म होगा.

स्टेटस और चैनल्स में एंगेजमेंट टूल्स

स्टेटस पर अब नये इंटरैक्टिव स्टिकर्स, म्यूजिक लिरिक्स टेम्पलेट्स और सवाल-जवाब वाले प्रॉम्प्ट्स मिलेंगे. यूजर्स सीधे स्टेटस पर क्वेरी डाल सकते हैं और फॉलोअर्स जवाब दे सकते हैं. चैनल एडमिन्स को भी रियल-टाइम सवाल पूछने का विकल्प मिलेगा.

WhatsApp New Features Rolls Out: FAQs

Q1. व्हाट्सऐप का मिस्ड कॉल मैसेज फीचर कैसे काम करता है?

कॉल मिस होने पर तुरंत वॉइस या वीडियो नोट भेज सकते हैं.

Q2. नया स्पीकर स्पॉटलाइट फीचर किसे फायदा देगा?

ग्रुप वीडियो कॉल में एक्टिव स्पीकर ऑटोमैटिकहाइलाइट होगा.

Q3. MetaAI से चैटिंग में क्या बदलाव आएगा?

यूजर्स अब हाई-क्वाॅलिटी इमेज और फोटो एनिमेशन बना पाएंगे.

Q4. डेस्कटॉप मीडिया टैब क्यों खास है?

सभी मीडिया, डॉक्यूमेंट और लिंक एक ही जगह आसानी से मिलेंगे.

Q5. स्टेटस पर नये स्टिकर्स का क्या फायदा है?

इंटरैक्टिव डिजाइन और सवाल-जवाब से एंगेजमेंट बढ़ेगा.


XYZ Left the Group: यह ट्रिक लगाएंगे तो आपके WhatsApp ग्रुप छोड़ने पर किसी को कानोंकान नहीं होगी खबर

WhatsApp पर आने वाले बेकार फोटो और वीडियो से भर रहा स्टोरेज? बस इस सेटिंग को ऑफ करते ही दूर होगी प्रॉब्लम

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel