22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WhatsApp पर आने वाले बेकार फोटो और वीडियो से भर रहा स्टोरेज? बस इस सेटिंग को ऑफ करते ही दूर होगी प्रॉब्लम

क्या WhatsApp हर रोज आपके फोन की स्टोरेज बेवजह की फोटो-वीडियो से भर देता है? एक छोटी-सी सेटिंग बदलकर आप ऑटो-डाउनलोड को रोक सकते हैं. इससे आप सभी चैट्स के लिए या सिर्फ कुछ चुनिंदा चैट्स के लिए मीडिया डाउनलोड बंद कर पाएंगे. आइए जानते हैं कैसे

WhatsApp: अगर आपके फोन की स्टोरेज बार-बार WhatsApp की बेकार फोटो और वीडियो से भर जाती है, तो इसका एक आसान सा हल है. कई लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं. हम बात कर रहे हैं ऑटोमेटिक मीडिया डाउनलोड को बंद करने की. WhatsApp के हैवी यूजर्स को रोज ग्रुप चैट्स और मैसेजेज में ढेरों फोटो-वीडियो मिलते रहते हैं. डिफॉल्ट सेटिंग में ऐप अपने-आप सारी मीडिया डाउनलोड कर लेता है, और देखते-देखते आपके फोन की कई GB स्टोरेज ऐसे ही कंटेंट से भर जाती है, जिसे आप शायद दोबारा देखना भी नहीं चाहते.

डिफॉल्ट रूप से WhatsApp सारे डाउनलोड किए हुए मीडिया को फोन की गैलरी वाले फोल्डर में सेव कर देता है. अगर आप इस सेटिंग को बंद कर दें, तो सिर्फ वही मीडिया खुद सेव कर पाएंगे जो आप सच में रखना चाहते हैं. आइए जानते हैं कैसे WhatsApp में ऑटो-सेव मीडिया को बंद किया जाए चाहे वो सभी चैट्स के लिए हो या किसी एक खास चैट के लिए.

सभी चैट्स में ऑटो-सेव कैसे बंद करें?

अगर आप चाहते हैं कि WhatsApp किसी भी चैट का नया फोटो या वीडियो आपकी गैलरी में सेव न करे, तो ये स्टेप्स फॉलो करें:

  • WhatsApp खोलें.
  • ऊपर दाई तरफ दिए तीन डॉट्स (More options) पर टैप करें.
  • Settings में जाएं.
  • Chats वाला ऑप्शन चुनें.
  • Media visibility को ऑफ कर दें.

इतना करने के बाद WhatsApp से डाउनलोड होने वाले नए फोटो और वीडियो आपकी फोन गैलरी में दिखाई नहीं देंगे.

कैसे रोकें किसी खास चैट से मीडिया अपने-आप सेव होना?

कई बार हमें ऐसे ग्रुप में जोड़ दिया जाता है जहां हम ज्यादा बात नहीं करते, लेकिन फिर भी रहना पड़ता है जैसे सोसाइटी वाला ग्रुप या फॉरएवर फ्रेंड्स वाला. वहां कई तरह की फोटो-वीडियो आती रहती हैं, जिन्हें हम देखते भी नहीं. ऐसे में कुछ लोग चाहते हैं कि बाकी चैट्स में मीडिया ऑटो-सेव रहे, लेकिन ऐसे हाई-वॉल्यूम ग्रुप या किसी खास चैट में ये बंद कर दिया जाए. इसके लिए हर चैट की सेटिंग अलग से बदली जा सकती है.

  • जिस चैट या ग्रुप में मीडिया सेव नहीं करना चाहते, उसे खोलें.
  • ऊपर दिए गए नाम पर टैप करें, या तीन-डॉट मेन्यू में जाकर View contact / Group info चुनें.
  • Media visibility पर टैप करें.
  • No चुनें और फिर OK दबा दें.

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर आपको किसी ने Block किया है या नहीं, कैसे पता करें? ये 5 संकेत खोल देंगे सारे राज

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel