12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनतेरस पर ऑनलाइन गोल्ड-सिल्वर खरीदने से पहले गांठ बांध लें ये 5 जरूरी बातें, वरना मिनटों में हो जाएंगे ठगी के शिकार

Dhanteras 2025: धनतेरस और दिवाली अब काफी नजदीक है. इस मौके पर सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है. कई लोग अब ऑनलाइन गोल्ड खरीदना ज्यादा पसंद करने लगे हैं. लेकिन ऑनलाइन गोल्ड खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है वरना आप ठगी के शिकार भी हो सकते हैं. तो आइए जानते हैं उन बातों को...

Dhanteras 2025: धनतेरस और दिवाली अब काफी नजदीक है. इस साल धनतेरस 18 तारीख को मनाया जाएगा. इन त्योहारों पर सोना-चांदी खरीदना एक शुभ काम माना जाता है. धनतेरस वाले दिन सोना-चांदी खरीदने के लिए बाजारों में काफी भीड़ उमड़ पड़ती है. इस भीड़ से बचने बचने के लिए कई लोग अब ऑनलाइन सोना-चांदी खरीदना ज्यादा पसंद करने लगे हैं.

त्योहारों वाले सीजन में ऑनलाइन साइट्स भी ग्राहकों को लुभाने के लिए डिस्काउंट और ऑफर्स चलाते हैं. आपको दिखने में भले ही ऑनलाइन सोना-चांदी खरीदना आसान लगे, लेकिन इसमें ठगी का खतरा भी कहीं ज्यादा रहता है. अगर आप भी इस धनतेरस ऑनलाइन सोना-चांदी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं इन बातों को… 

भरोसेमंद साइट से ही खरीदें 

ऑनलाइन सोना-चांदी खरीदने समय सबसे पहले चेक कर लें कि वो ऐप और साइट भरोसेमंद हो. कोशिश करें कि आप कैश ऑन डिलीवरी (COD) वाला ही ऑप्शन चुनें. 

सरकारी प्रमाणिकता चेक कर लें

ऑनलाइन सोना-चांदी आर्डर करते समय सबसे पहले उसकी सरकारी प्रमाणिकता चेक कर लें. गोल्ड पर BIS Hallmark और सिल्वर पर 925 Mark जरूर देख लें. ये मार्क इस बात की गारंटी देते हैं कि धातु असली है और उसमें मिलावट नहीं की गई है. बिना इन मार्किंग को देख कर खरीदारी न करें.

फर्जी ऑफर्स से बचें

ऑनलाइन सोना-चांदी खरीदने जाएंगे तब आपको कई जगह ‘70% डिस्काउंट ऑन गोल्ड’ या ‘धनतेरस स्पेशल फ्री गोल्ड’ जैसे बैनर्स दिखाई देंगे. इस तुरंत देख कर इनपर भरोसा न करें. सबसे पहले इन्हें वेरीफाई कर लें क्यूंकि हो सकता है लिंक या ऐप फर्जी हो और क्लिक करते ही आपका डेटा चोरी हो जाए. 

पेमेंट करते समय सतर्क रहें

स्कैमर्स कस्टमर को जाल में फसाने के लिए नकली साइट्स और लिंक बनाते हैं. इसलिए ऑनलाइन पेमेंट करते समय हमेशा ध्यान रखें कि वेबसाइट का लिंक ‘https://’ से शुरू हो, ताकि आपका ट्रांजैक्शन सेफ रहे. अपने कार्ड, UPI या बैंक डिटेल किसी के साथ शेयर न करें और पेमेंट के बाद कन्फर्मेशन जरूर चेक करें. अपने कार्ड, UPI या बैंक डिटेल फील करते समय एक बार जरूर चेक कर लें. 

इनवॉइस लेना न भूलें

ऑनलाइन सोना-चांदी खरीदने के बाद हमेशा उसका बिल या इनवॉइस जरूर लें. यह खरीदारी का आधिकारिक सबूत होता है, जिससे प्रोडक्ट की कीमत, शुद्धता और टैक्स डिटेल पता चलती है. बाद में अगर आप सोना बेचना चाहें, तो यही बिल आपके बहुत काम आएगा. इसका एक और फायदा ये भी है कि भविष्य में कोई दिक्कत या शिकायत करना हो, तो यही इनवॉइस आपकी मदद करेगा.

यह भी पढ़ें: धनतेरस में Gold खरीदने की कर रहे प्लानिंग? इस तरीके से पता करें सोना असली है या नकली, मिनटों में खुल जाएगी सारी पोल

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel