24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कूलपैड कूल प्ले 7सी भारत में लांच, जानें इसके फीचर्स

हाल ही में कूलपैड कूल प्ले 7सी स्मार्टफोन लांच किया गया है. 5.5-इंच एचडी के टचस्क्रीन डिस्प्ले वाले इस फोन में 720 x 1440 पिक्सल टीएफटी पैनल का रेजोल्यूशन है, जो उपभोक्ताओं को बेहतर अनुभव देगा. कूलपैड कूल प्ले 7सी मीडियाटेक एमटी6750एसओसी का ऑक्टाओर 1.5 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर द्वारा संचालित है और तीन और चार जीबी […]

हाल ही में कूलपैड कूल प्ले 7सी स्मार्टफोन लांच किया गया है. 5.5-इंच एचडी के टचस्क्रीन डिस्प्ले वाले इस फोन में 720 x 1440 पिक्सल टीएफटी पैनल का रेजोल्यूशन है, जो उपभोक्ताओं को बेहतर अनुभव देगा.
कूलपैड कूल प्ले 7सी मीडियाटेक एमटी6750एसओसी का ऑक्टाओर 1.5 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर द्वारा संचालित है और तीन और चार जीबी रैम के साथ आ रहा है, जो उपयोग के हिसाब से उपभोक्ताओं के सामने विकल्प देगा. इस फोन की इंटरनल मेमोरी 32 जीबी/64 जीबी क्षमता की है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से उपयोगनुसार बढ़ाया जा सकता है. इस कूलपैड कूल प्ले 7सी में 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर है, हालांकि यह डुअल कैमरा सेटअप के साथ आ रहा है और सेल्फी व वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. कूलपैड कूल प्ले 7सी में 2,500 एमएएच क्षमता की बैटरी है, जो उपभोक्ता के लिए सोचने वाली बात हो सकती है. इस स्मार्टफोन में दो सिम कार्ड लगाये जा सकते हैं, दोनों नैनो स्वरूप में ही लगाये जा सकते हैं.
उपभोक्ताओं के लिए यह उत्सुकता का विषय हो सकता है कि इस फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, 3 जी और 4 जी की सुविधा उपलब्ध है. कूलपैड कूल प्ले 7सी में रियर माउंटेड फिंगरटिप सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास/मैग्नेटोमीटर, एक्सेलेरोमीटर भी उपलब्ध हैं. 3जीबी/32जीबी और 4जीबी/64जीबी वाले मॉडलों की कीमत क्रमशः 7,300 और 8300 रुपये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें