Advertisement
फिर गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार
गिरफ्तार तस्कर कूचबिहार जिले का रहनेवाला सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र के न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) थाने की पुलिस ने शनिवार रात को एक खुफिया सूचना के आधार पर सिलीगुड़ी के निकट तीनबत्ती मोड़ के हाइवे पर मुहिम चलाकर फिर गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसके पास से तीन बैगों में […]
गिरफ्तार तस्कर कूचबिहार जिले का रहनेवाला
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र के न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) थाने की पुलिस ने शनिवार रात को एक खुफिया सूचना के आधार पर सिलीगुड़ी के निकट तीनबत्ती मोड़ के हाइवे पर मुहिम चलाकर फिर गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसके पास से तीन बैगों में रखे गांजा के कई पैकट बरामद किये हैं. उसके पास से कुल 22.865 किलो गांजा बरामद हुआ है. गिरफ्तार तस्कर की शिनाख्त कूचबिहार जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के मातपाला के पेटभाता गांव निवासी हुसैन सरकार (27) के रूप में हुई है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार तस्कर अपने गांव में ही गांजा की अवैध खेती करता था और इसे खुद ही सिलीगुड़ी व आसपास के इलाके में सप्लाई करता था.
खबर की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी (सब-इंस्पेक्टर) देवांजन बोस ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर की योजना सिलीगुड़ी में ही गांजा तस्करी करने की थी. पुलिस को पहले से ही कूचबिहार से एक बस में गांजा के साथ एक युवक के सिलीगुड़ी आने की खबर थी. इसी खबर के आधार पर तस्कर को बस से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर को रविवार को ही जलपाईगुड़ी जिला कोर्ट भेज दिया गया. जहां न्यायाधीश ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement