Advertisement
गोरखालैंड की मांग के समर्थन में दौड़ का आयोजन
दार्जिलिंग. अलग गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर गोजमुमो दार्जिलिंग टाउन कमिटी ने रविवार को ‘रन ऑफ गोर्खालैंड’ कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें गोजमुमो टाउन कमिटी के कार्यकर्ता व समर्थक बड़ी संख्या में उपस्थित थे. शहर से तकरीबन तीन किलोमिटर दूर डाली फाटक से शुरू हुई इस दौड़ में शामिल गोजमुमो समर्थक ‘वी वान्ट गोरखालैंड’ […]
दार्जिलिंग. अलग गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर गोजमुमो दार्जिलिंग टाउन कमिटी ने रविवार को ‘रन ऑफ गोर्खालैंड’ कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें गोजमुमो टाउन कमिटी के कार्यकर्ता व समर्थक बड़ी संख्या में उपस्थित थे. शहर से तकरीबन तीन किलोमिटर दूर डाली फाटक से शुरू हुई इस दौड़ में शामिल गोजमुमो समर्थक ‘वी वान्ट गोरखालैंड’ के नारे लिखे टी-शर्ट पहने हुए थे. यह दौड़ राष्ट्रीय मार्ग 55, गोयनका रोड, लेबुंग कार्ड रोड होकर मोटर स्टैंड के पास आयोजित जनसभा स्थल पहुंची. जहां मोरचा प्रमुख विमल गुरूंग व पार्टी के केन्द्रीय शीर्ष नेतृत्व ने दौड़ का स्वागत किया. दार्जिलिंग सरकारी महाविद्यालय के छात्र परिषद चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारियों को विमल गुरूंग ने खादा पहनाकर बधाई दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement