जिला अध्यक्ष सह माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक शंकर मालाकार के अगुवायी में पहले मोदी की अरथी को सिलीगुड़ी की सड़कों पर घूमाया गया. हिलकार्ट रोड, एयरव्यू मोड़, सेवर मोड़ का परिभ्रमण करने के बाद प्रदर्शनकारी अरथी को लेकर हाशमी चौक पर पहुंचे. यहां मोदी के अरथी का दाह-संस्कार कर कांग्रेसियों ने नोटबंदी का जोरदार तरीके से विरोध जताया. प्रदर्शनकारी व शहरवासियों को संबोधित करते हुए श्री मालाकार ने नोटबंदी को लेकर मोदी पर जबरदश्त तंज कसा और मोदी को हिटलर करार दिया. उन्होंने कहा कि नोटबंदी का फैसला लेने से पहले मोदी को इसके साइड इफेक्ट की भी चिंता- करने की जरूरत थी. श्री मालाकार का कहना है कि पांच सौ और हजार के पुराने नोट पर पाबंदी लगाने से काला धन और भ्रष्टाचार बंद होगा या नहीं यह तो वक्त बतायेगा, लेकिन फिलहाल देश की जनता हलकान है. आम हो या खास हर कोई परेशान है.
नोट व खुदरा की किल्लतों से जहां गरीब भूखे पेट सोने को मजबूर है वहीं उच्च व मध्यम वर्गीय लोगों का भी जीना मुहाल हो रखा है. श्री मालाकार ने नोटबंदी का फैसला वापस न लिये जाने तक विभिन्न तरीकों से लगातार आंदोलन करने की चेतावनी दी. आज के प्रदर्शन के दौरान जिला महासचिव जीवन मजुमदार, सुबीन भौमिक, रबिन पाइन, युवा कांग्रेस के नेता अनिरुद्ध सिंह चौहान, प्रशांत सिंहल, मेहदी हुसैन उर्फ मेठिया, मेराज अहमद, छात्र नेता शहनवाज हुसैन, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेता हाजी मुमताज हुसैन, सरताज हुसैन, मोहम्मद अजीज, मोहम्मद मुख्तार समेत भारी तादाद में नेता, कार्यकर्ता व समर्थक शामिल हुए.