Advertisement
सीपीएम नेता पर लगा छात्र की हत्या का आरोप
आरोपी तपन चक्रवर्ती परिवार समेत फरार छात्र के सीने में मारी गयी गोली मालदा : नाबालिग बेटी के साथ अरविंद विश्वास (20) का मिलना-जुलना परिवार को पसंद नहीं था. इस बारे में उसे कई बार चेतावनी भी दी गयी, लेकिन वह नहीं माना. आरोप है कि लड़की के पिता ने अरविंद को घर बुलाकर उसकी […]
आरोपी तपन चक्रवर्ती परिवार समेत फरार
छात्र के सीने में मारी गयी गोली
मालदा : नाबालिग बेटी के साथ अरविंद विश्वास (20) का मिलना-जुलना परिवार को पसंद नहीं था. इस बारे में उसे कई बार चेतावनी भी दी गयी, लेकिन वह नहीं माना. आरोप है कि लड़की के पिता ने अरविंद को घर बुलाकर उसकी हत्या कर दी. शनिवार रात यह घटना मालदा शहर से 55 किलोमीटर दूर बामनगोला थाने की चांदपुर ग्राम पंचायत के नालागोला इलाकेके पूर्वपाड़ा गांव में घटी. नाबालिग लड़की के आरोपी पिता तपन चक्रवर्ती और अन्य परिजन घर में ताला लगाकर फरार हो गये हैं.
तपन चक्रवर्ती सीपीएम की बामनगोला लोकल कमेटी के सदस्य हैं और इलाके में प्रभावशाली नेता के रूप में जाने जाते हैं. तपन चक्रवर्ती इस तरह की घटना को अंजाम दे सकते हैं, इस पर सीपीएम नेता यकीन नहीं कर पा रहे हैं. बताया जाता है कि अरविंद विश्वास की हत्या के समय घर में तपन चक्रवर्ती की पत्नी और बेटी भी मौजूद थी. इलाके के लोगों को आश्चर्य है कि इन लोगों ने हत्याकांड को रोकने की कोशिश क्यों नहीं की.
शनिवार रात इस घटना के संबंध में मृत छात्र के पिता कांती विश्वास ने बामन गोला थाने में सीपीएम नेता तपन चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ हत्या की लिखित शिकायत दर्ज करायी. इस घटना को लेकर पूरे इलाके में जबरदस्त खलबली है. आरोपी सीपीएम नेता और अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्थानीय तृणमूल छात्र परिषद नेतृत्व ने सड़क पर उतरने की बात कही है.
पुलिस ने बताया कि मृत छात्र का घर आरोपियों के घर से 20 किलोमीटर दूर तालतला गांव में है. तपन चक्रवर्ती की बेटी और मृत छात्र दोनों ही ग्यारहवीं में पढ़ते थे. पुलिस ने बताया कि दोनों एक ट्यूशन टीचर के यहां पढ़ने जाते थे. यहीं उनका परिचय हुआ. पुलिस ने बताया कि शनिवार रात को छात्र के सीने में बायीं ओर गोली मारी गई है. यह घटना क्यों घटी, इस बारे में अभी कुछ साफ नहीं कहा जा सकता. पुलिस को जानकारी मिली है कि शनिवार रात उक्त छात्र को आरोपी तपन चक्रवर्ती ने खुद फोन करके अपने घर बुलाया था. अरविंद के उनके घर पहुंचने के कुछ देर बाद उसे बेहोशी और खून से लथपथ हालत में अस्पताल ले जाने की बात छात्रा के परिजनों ने कुछ स्थानीय लोगों को बतायी. लेकिन बाद में बीच रास्ते से घायल छात्र को आरोपी वापस लौटा लाये और उसे अपने घर में छोड़कर भाग गये.
पुलिस सूत्रों से पता चला है कि स्थानीय लोगों को इस पूरी घटना को लेकर संदेह हुआ. उन लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और उसने खून से लथपथ हालत में अरविंद विश्वास को बरामद कर स्थानीय मोदीपुकुर ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृत छात्र के पिता कांति विश्वास ने बताया कि मेरे बेटे का तपन चक्रवर्ती परिवार के साथ मेल-जोल था. अरविंद बीच-बीच में उनके घर जाता रहता था. लेकिन शनिवार रात घर जाने के बाद अरविंद की गोली मारकर हत्या क्यों कर दी गई, यह समझ में नहीं आ रहा है.
इधर, तृणमूल छात्र परिषद के बामनगोला ब्लॉक के अध्यक्ष साहेब खान ने कहा कि इस घटना को लेकर सीपीएम नेता और अन्य संबंधित लोगों की गिरफ्तारी की मांग पुलिस से की गई है. वहीं स्थानीय सीपीएम विधायक खगेन मुर्मू ने कहा कि उन्हें हत्या के कारण के बारे में कोई जानकारी नहीं है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि इस घटना के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला हो सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement