7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस में भारी फेरबदल

सिलीगुड़ी. राज्य सरकार की ओर से एक बार फिर पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर फेर बदल की गयी है.इसका असर उत्तर बंगाल में भी करीब एक दर्जन से अधिक अधिकारियों पर पड़ा है. हांलाकि इस फेरबदल में कइ अधिकारियों का कद काफी बढ़ गया है. सबसे अच्छी बात यह है कि सलिगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस […]

सिलीगुड़ी. राज्य सरकार की ओर से एक बार फिर पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर फेर बदल की गयी है.इसका असर उत्तर बंगाल में भी करीब एक दर्जन से अधिक अधिकारियों पर पड़ा है. हांलाकि इस फेरबदल में कइ अधिकारियों का कद काफी बढ़ गया है. सबसे अच्छी बात यह है कि सलिगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस में एसीपी स्तर के चार नये अधिकारी भेजे जा रहे है. राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना से मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी थाने के आइसी अचिंत्य गुप्ता को एसीपी बना दिया गया है.

वह अपना पदभार सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस में संभालेंगे. हांलाकि अगले आदेश तक वह सिलीगुड़ी थाने में आइसी का पदभार भी संभाले रखेंगे.अलीपुरद्वार थाने के आइसी देवाशीष चक्रवर्ती को भी एसीपी बना दिया गया है.

वह भी सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस में अपना पदभार ग्रहण करेंगे. इसके साथ ही वह अगले आदेश तक अलीपुरद्वार थाने के आइसी भी बने रहेंगे.सिलीगुड़ी में जीआरपी थाने के प्रभारी प्रणब सिकदार का कद भी बढ़ गया है. हांलाकि उनका तबादला अलीपुरद्वार कर दिया गया है. उन्हें डिप्टी एसपी मुख्यालय बना कर भेजा गया है.इस फेरबदल का असर दक्षिण दिनाजपुर जिले पर भी पड़ा है.दक्षिण दिनाजपुर जिले के बुनियादपुर कोर्ट इंस्पेक्टर कोकिल चंद्र राय को को डिप्टी एसपी बना कर आर्थिक अपराध शाखा भेज दिया गया है. उनकी तैनाती दक्षिण दिनाजपुर में ही रहेगी.श्रीमती इडन लामु भुटिया आइबी नॉर्थ बंगाल में डिप्टी एसपी होंगी. वह अभी कूचबिहार में हैं.कूचबिहार से ही एक अन्य पुलिस अधिकारी सोनम छीरिंग भुटिया को डीआइबी में डिप्टी एसपी बनाकर अलीपुरद्वार भेज दिया गया है.इस तबादले का शिकार जलपाइगुड़ी कोतवाली थाने के आइसी आशीष राय भी हुए हैं. उनके लिए खुशी की बात यह है कि उन्हें एसीपी बना दिया गया है.

वह सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस में अपना पदभार ग्रहण करेंगे. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस में एक और पुलिस अधिकारी को एसीपी बनाकर भेजा जा रहा है.मुर्शिदाबाद के कोर्ट इंस्पेक्टर फरीद हुसैन सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस में एसीपी बन कर आ रहे हैं.जलपाइगुड़ी जिले के बानरहाट थाना के आइसी सुदीप भट्टाचार्य को भी एसीपी बनाकर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस भेजा जा रहा है. इस तरह से कहें तो सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस में पांच नये एसीपी स्तर के अधिकारी आ रहे हैं.मालदा महिला थाना की ओसी आशालता गोस्वामी का भी तबादला हो गया है. उन्हें एसीपी बनाकर दुर्गापुर-आसनसोल मेट्रोपोलिटन पुलिस में भेजा जा रहा है.जलपाइगुड़ी की सीआइ सदर अब अलीपुरद्वार क्राइम ब्रांच की नयी डिप्टी एसपी होंगी.बालुरघाट के सीआइ प्रमोद रंजन बर्मन को डीआइबी में डिप्टी एसपी बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें