श्री राय जहां कुल 13 लाख 45 हजार 717 मतों में से 7 लाख 94 हजार 375 मत पाने में कामयाब हुए वहीं भाजपा के हेमचंद्र बर्मन 3 लाख 81 हजार 134 मत ही ला सके. अब इस चुनाव में भले ही भाजपा की हार हुयी लेकिन करीब चार लाख मत पाना ही भाजपा के लिए सबसे बढ़ी उपलब्धि है. इसी वजह से पार्टी के तमाम आला नेता गदगद हैं और हार में ही अपनी जीत तालाश रहे हैं. प्राप्त आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को को मात्र दो लाख 17 हजार 653 मत प्राप्त हुआ था. तब पार्टी तीसरे स्थान पर रही थी और मत का प्रतिशत 15.74 था. तब वाम मोरचा उम्मीदवार चार लाख 89 हजार 392 मत लाकर दूसरे स्थान पर थे. उस समय तृणमूल कांग्रेस की रेणुका सिन्हा 5 लाख 26 हजार 499 मत लेकर जीतने में कामयाब रही थीं. उन्हीं के निधन से इस सीट पर उप चुनाव कराना पड़ा है. बहरहाल यदि आंकड़ों की बात करें तो लोकसभा चुना के साथ ही 2016 में संपन्न विधानसभा चुनाव में भी भाजपा की स्थिति अच्छी नहीं थी. जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर बात करें तो इस संसदीय सीट के अधीन सात विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा उम्मीदवार मात्र 12.36 प्रतिशत यानि 1 लाख 81 हजार 737 मत लाने में ही कामयाब हुए थे.
Advertisement
कूचबिहार-हार को भी जीत मान रही है भाजपा
सिलीगुड़ी: नोटबंदी के बीच संपन्न कूचबिहार लोकसभा चुनाव में भले ही भाजपा हार गयी हो,लेकिन पार्टी इस हार में भी अपनी जीत देख रही है. जिस प्रकार से भाजपा के मत प्रतिशत में दोगुनी वृद्धि हुयी है उससे पार्टी के आला नेता भी हैरत में हैं.उल्लेखनीय है कि मंगलवार को ही कूचबिहार लोकसभा उप चुनाव […]
सिलीगुड़ी: नोटबंदी के बीच संपन्न कूचबिहार लोकसभा चुनाव में भले ही भाजपा हार गयी हो,लेकिन पार्टी इस हार में भी अपनी जीत देख रही है. जिस प्रकार से भाजपा के मत प्रतिशत में दोगुनी वृद्धि हुयी है उससे पार्टी के आला नेता भी हैरत में हैं.उल्लेखनीय है कि मंगलवार को ही कूचबिहार लोकसभा उप चुनाव परिणामों की घोषणा कर दी गयी है और इसमें तृणमूल उम्मीदवार पार्थ प्रतीम राय ने शानदार जीत हासिल की है.उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के हेमचंद्र बर्मन को चार लाख 12 हजार 353 मतों से पराजित किया है.
इस बार लोकसभा उपचुनाव का नजारा बदला हुआ है. इस बार भाजपा ने मत प्रतिशत के मामले में उंची छलांग लगायी है. भाजपा का मत प्रतिशत वर्ष 2014 के 15.74 प्रतिशत के मुकाबले बढ़कर 28.32 प्रतिशत हो गया है. जाहिर है इस आंकड़े से भाजपा खेमे में उत्साह है और सभी नेता अभी से वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में लग गए हैं. इतना ही नहीं अगली बार विधानसभा चुनाव जीत कर सरकार बनाने का भी दावा इनलोगों ने ठोकना शुरू कर दिया है.इस बारे में जब भाजपा के प्रदेश महासचिव तथा कूचबिहार सीट के पार्टी पर्यवेक्षक रथीन्द्र बोस से बातचीत की गयी तो उन्होंने कहा कि भाजपा के मत प्रतिशत में और बढ़ोत्तरी होती. उन्होंने इसको लेकर ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की आतंक से काफी संख्या में भाजपा समर्थक मतदान करने ही नहीं आये. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर हेरफेरी का भी आरोप लगाया.श्री बोस ने इसके साथ यह भी माना कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किये गये कामकाज का लाभ भी भाजपा को हुआ है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नोटबंदी के फैसले से भी भाजपा को लाभ हुआ है. श्री बोस ने कहा कि प्रधानमंत्री देश से भ्रष्टाचार को खत्म करने और काला धन बाहर निकालने के लिए जो मुहिम चला रहे हैं,इसका लाभा भाजपा उम्मीदवार को मिला है.सभी लोग प्रधानमंत्री के इस मुहिम का समर्थन कर रहे हैं. भाजपा को मिले मत प्रतिशत से भी यह स्पष्ट हो गया है. श्री बोस ने आगे कहा कि आने वाले दिनों में राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी. क्योंकि राज्य के लोग भाजपा में तृणमूल का विकल्प देख रहे हैं.आने वाले दिनों में माकपा के दूर-दूर तक उठ खड़े होने की संभावना नहीं है.माकपा के 34 साल के शासनकाल में राज्य का कुछ भी विकास नहीं हुआ.राज्य के लोगों ने माकपा तथा इसके सहयोगी दलों को पूरी तरह से नकार दिया है. भाजपा को ज्यादा वोट मिलने का कारण माकपा का कमजोर होना भी है.
वामो की हालत काफी पतली
कूचबिहार लोकसभा उपचुनाव के परिणाम से यह भी साफ हो गया है कि अब जिले में वाम मोरचा का कोइ अस्तित्व ही नहीं बचा है. वाम मोरचा उम्मीदवार की यहां जमानत भी जब्त हो गयी है.वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में जहां वामो उम्मीदवार को 35.40 प्रतिशत यानि चार लाख 89 हजार 392 मत पाने में सफलता मिली थी वहीं इस बार यह आंकड़ा घट कर मात्र 6.49 प्रतिशत रह गया है.वाम मोरचा समर्थित फाब उम्मीदवार नृपेंद्र नाथ राय एक लाख वोट का भी आंकड़ा नहीं छू सके. वह मात्र 87 हजार 363 वोट ही पा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement