14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएसकेएम अग्निकांड से मालदा में भी हड़कंप

जिला अधिकारी ने मेडिकल कॉलेज का लिया जायजा अधिकारियों के साथ अग्निशमन को लेकर हुयी चरचा सभी आवश्यक उपाय करने के निर्देश मालदा : सोमवार को कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में अग्निकांड के बाद जिला प्रशासन मालदा मेडिकल कॉलेज की अग्निशमन व्यवस्था को लेकर सतर्क है. मालदा मेडिकल कॉलेज के रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन […]

जिला अधिकारी ने मेडिकल कॉलेज का लिया जायजा
अधिकारियों के साथ अग्निशमन को लेकर हुयी चरचा
सभी आवश्यक उपाय करने के निर्देश
मालदा : सोमवार को कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में अग्निकांड के बाद जिला प्रशासन मालदा मेडिकल कॉलेज की अग्निशमन व्यवस्था को लेकर सतर्क है. मालदा मेडिकल कॉलेज के रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन का पद संभाल रहे जिला शासक शरद द्विवेदी के निर्देश पर एक बैठक की गयी.
आज की इस बैठक में अग्निकांड के समय रोगियों को बचाने पर जोर दिया गया. सभी वार्ड में आपातकाल के लिये एक मार्ग रखने का निर्देश दिया गया. मालदा मेडिकल कॉलेज का मुआयना कर स्वंय जिला शासक ने भी अग्निशमन व्यवस्था को ठीक रखने का निर्देश मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को दिया. मालदा मेडिकल कॉलेज के प्राध्यापक डा. प्रतीप कुमार कुंडू ने बताया कि रोगियों की संख्या को लेकर काफी दवाब है.
शिशु विभाग में पचास बेड हैं लेकिन वर्तमान में 150 शिशु भर्ती है. शिशुओं के साथ उनकी माताएं भी हैं. सिर्फ शिशु विभाग नहीं मेडिकल कॉलेज की सभी वार्डों की यही परिस्थ्ति है. बेड की संख्या के मुताबिक भरती रोगियों का अनुपात तीन गुणा है. अग्निकांड के समय निकलने के लिए किसी भी वार्ड में आपातकालीन मार्ग की व्यवस्था नहीं है. अग्निकांड या अन्य किसी अनचाही घटना के समय राहत कार्य के लिये मेडिकल अधीक्षक से लेकर डॉक्टर, नर्स व अन्य कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने की आवश्यकता है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज में फायर एस्टिंग्विसर के अलावा अग्निशमन की कोई व्यवस्था नहीं है. आग बुझाने के लिये पर्याप्त पानी का रिजर्वर भी नही है. इन सभी त्रुटियों को मेडिकल के वाइस प्रिंसिपल डा. अमित दां ने भी स्वीकार किया है.
श्री दां ने बताया कि राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज व अस्पतालों में अग्निशमन की उचित व्यवस्था करने के लिये राज्य सरकार ने पहल शुरू की है. मालदा मेडिकल कॉलेज के लिये भी 1 करोड़ 69 लाख रूपया आवंटित किया गया है. अग्निशमन की पर्याप्त व्यवस्था करने के लिये कार्य भी शुरू कर दिया गया है. कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में अग्निकांड के बाद राज्य स्वास्थ विभाग से सभी मेडिकल कॉलेज व अस्पतालों में अग्निशमन व्यवस्था ठीक रखने का निर्देश दिया गया है.
मालदा मेडिकल कॉलेज रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन तथा जिला शासक शरद द्विवेदी ने बताया कि मालदा मेडिकल कॉलेज की अग्निशमन व्यवस्था को सुधारने के लिये कार्य शुरू कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें