10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदीःदो हजार का गुलाबी नोट बना सफेद हाथी

सिलीगुड़ी : 500 और 1000 के पुराने नोट बंद करके भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) ने जो दो हजार रुपये का गुलाबी नोट जारी किया है, वह अब सिलीगुड़ी में सफेद हाथी के रूप में परिणत हो गया है. फुटपाथ दुकानदारों से लेकर होटल आदि चलानेवाले इस नोट को ग्रहण नहीं कर रहे हैं. कानूनन वह […]

सिलीगुड़ी : 500 और 1000 के पुराने नोट बंद करके भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) ने जो दो हजार रुपये का गुलाबी नोट जारी किया है, वह अब सिलीगुड़ी में सफेद हाथी के रूप में परिणत हो गया है. फुटपाथ दुकानदारों से लेकर होटल आदि चलानेवाले इस नोट को ग्रहण नहीं कर रहे हैं. कानूनन वह सीधे-सीधे ऐसा नहीं कर सकते, इसलिए परोक्ष रूप से 2000 का नोट अस्वीकार करने का नोटिस लगा दिया है. नोटबंदी के बाद, पूरे देश के साथ-साथ सिलीगुड़ी का भी हर नागरिक दो हजार के नोट की एक झलक पाने को आतुर था, लेकिन अब इसी नोट का खुदरा करवाने के लिए उन्हें मारे-मारे फिरना पड़ रहा है. यह गुलाबी नोट अभी लेनदेन करने से ज्यादा सेल्फी खींचकर सोशल मीडिया पर डालने के ही काम आ रहा है.
प्रधानमंत्री द्वारा पांच सौ और एक हजार के नोट रद्द करने की घोषणा का आज ग्यारहवां दिन गुजर गया. इन ग्यारह दिनों में पूरे देश की आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. नोट रद्द किये जाने के दूसरे दिन से बैंको में नोट बदलने के लिये लोगों की भीड़ दिखने लगी. साथ ही जीवनयापन के लिए जरूरी नकद निकासी के लिए बैंकों के साथ सभी एटीएम पर लोगों की लंबी कतार देखी जाने लगी. लोग दो हजार के नये नोट की एक झलक पाने के लिए भी आतुर थे. हालांकि नोट रद्द किये जाने के तुरंत बाद ही बैंक या एटीएम में दो हजार का नोट उपलब्ध नहीं कराया गया था. सौ-सौ के ही नोट दिये जा रहे थे. लेकिन अब जब नकदी निकासी के लिए मारामारी में कुछ कमी आयी है, तो दो हजार के नोट भी बैंकों द्वारा दिया जा रहा है. कुछ एटीएम से भी यह नया नोट निकलने लगा है.
दो हजार का नया गुलाबी नोट प्राप्त होते ही, इसके साथ सेल्फी लेने का प्रचलन लोगों पर हावी हुआ. इस सेल्फी को लोग सोशल मीडिया (फेसबुक, व्हाट्सएप आदि) में चिपकाने लगे. दूसरे के हाथ में दो हजार का गुलाबी नोट देख सभी के दिल में उसकी एक झलक पाने की ललक तेज हो गयी. अब तो आलम यह है कि फेसबुक और व्हाट्सएप ऑन करते ही गुलाबी नोट के साथ मित्रों के चेहरे दिखते हैं. वैसे कोई करे भी क्या. वर्तमान में इस गुलाबी नोट के साथ सेल्फी खींच सोशल मीडिया पर अपलोड करने के सिवा इसका दूसरा उपयोग करना भी आसान नहीं है. प्रत्यक्ष रूप से नहीं, लेकिन परोक्ष रूप से छोटे दुकानदारों व होटल संचालकों ने दो हजार के नोट को अस्वीकार करने का नोटिस लगा दिया गया है. नोटिस में लिखा गया है कि दो हजार नोट का खुदरा नहीं मिलेगा.
उल्लेखनीय है कि सिलीगुड़ी के साथ पूरे उत्तर बंगाल में एक सौ, पचास और अन्य छोटे नोटों का संकट पैदा हो गया है. बड़े नोट रद्द होने के साथ आरबीआई ने बैंक और एटीएम के माध्यम से नागरिकों को एक सौ के नोट मुहैया कराना शुरू किया. कुछ दिन बाद बैंक व कुछ एटीएम में दो हजार के गुलाबी नोट भी मुहैया करा दिये. अब दो हजार के नोट को भुनाने में नागरिकों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. दो हजार के नोट का झंझट समझकर अब लोग एटीएम से दो या ढाई हजार नहीं, बल्कि 1900 रुपये निकाल रहे हैं. इससे सबसे बड़ी समस्या यह हुई है कि बाजार में सौ के नोट का प्रवाह कम हो गया है. लोग सोच-समझ कर सौ, पचास व अन्य छोटे नोट खर्च कर रहे हैं.
रविवार को छुट्टी के दिन अपने परिवार के साथ घूमने निकले पेशे से शिक्षक पवन कुमार झा भी दो हजार नोट के चक्कर में फंस गये. अंत में हार कर उन्होंने बाहर से बिना खाना खाये ही वापस घर लौटने का मन लिया. उनकी पत्नी पेशे से शिक्षिका श्रीमती बबिता झा ने बताया कि शनिवार को उन्होंने एटीएम से दो हजार की निकासी की. उन्हें दो हजार का नया गुलाबी नोट प्राप्त हुआ. गुलाबी नोट देखकर वह खुशी-खुशी घर लौटीं. उनके बच्चों ने अपने विद्यालय के क्रीड़ा प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया और मेडल भी जीते.
इसी खुशी में इन लोगों ने बाहर खाना-खाने की योजना बनायी. रविवार को परिवार के मुखिया पवन झा अपनी पत्नी व बच्चों के साथ सैर-सपाटे के लिय निकले. सिलीगुड़ी के निकट सालूगाड़ा स्थित बंगाल सफारी पार्क का लुफ्त उठाया और उसके बाद दिन का भोजन होटल में करने के लिए शहर की ओर आये. शहर के सेवक रोड, हिलकार्ट रोड के दो-तीन रेस्तरां में उनलोगों ने खाने पाने की कोशिश की, लेकिन रेस्तरां प्रबंधन ने पहले ही दो हजार के गुलाबी नोट को स्वीकार करने से इनकार दिया. प्रबंधन का कहना था कि उनके पास दो हजार के नोट का खुदरा नहीं है. जबकि दो-एक रेस्तरां के बाहर तो दो हजार का खुदरा नहीं होने का नोटिस टंगा देखकर वे मायूस हो गये. व्यंग करते हुए श्रीमती झा ने कहा कि लगता है कि दो हजार का यह गुलाबी नोट अब सिर्फ सेल्फी खींचकर फेसबुक पर अपलोड करने लायक ही बच गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें