7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गौड़बंग : विभिन्न कॉलेजों में ढांचागत सुविधाओं का अभाव

मालदा: मालदा के गौड़बंग विश्वविद्यालय के अधीन कुल 25 कॉलेजों में ढांचागत सुविधाओं की भारी कमी है. इसी वजह से इस बार उच्च माध्यमिक की परीक्षा पास करने वाले सभी विद्यार्थियों का नामांकन हो पाना संभव नहीं दिख पा रहा है. स्वाभाविक रूप से नामांकन के लिए विभिन्न कॉलेजों में मारामारी मचने की संभावना व्यक्त […]

मालदा: मालदा के गौड़बंग विश्वविद्यालय के अधीन कुल 25 कॉलेजों में ढांचागत सुविधाओं की भारी कमी है. इसी वजह से इस बार उच्च माध्यमिक की परीक्षा पास करने वाले सभी विद्यार्थियों का नामांकन हो पाना संभव नहीं दिख पा रहा है. स्वाभाविक रूप से नामांकन के लिए विभिन्न कॉलेजों में मारामारी मचने की संभावना व्यक्त की जा रही है. 26 मई से ऑन लाइन फार्म देने का काम शुरू हो जायेगा. आवेदन करने की अंतिम तिथि पांच जून है.
गौड़बंग विश्वविद्यालय के अधीन 25 कॉलेजों में ढांचागत सुविधाओं की कमी की बात वाइस चांसलर गोपाल मिश्र ने भी मानी है. संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा है कि यूजीसी के नियमानुसार मालदा जिले में और भी कम से कम छह कॉलेजों की आवश्यकता है. 25 कॉलेजों में ऑनर्स के कुल सीटों की संख्या दस हजार 221 एवं साधारण सीटों की संख्या 29 हजार 450 है. यह सीटें मालदा के साथ-साथ उत्तर दिनाजपुर तथा दक्षिण दिनाजपुर जिले के अधीन कॉलेजों की है.

वाइस चांसलर ने आगे कहा कि 23 मई को नामांकन की विज्ञप्ति जारी कर दी जायेगी और 26 मई से पांच मई तक ऑन लाइन फार्म भरने की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. 13 जून को मेधा तालिका जारी कर दी जायेगी. नामांकन की प्रक्रिया खत्म होने के बाद एक जुलाई से विभिन्न कॉलेजों में पढ़ाई भी शुरू हो जायेगी. श्री मिश्र ने आगे कहा कि मालदा जिले में कुल कॉलेजों की संख्या 11 है और यहां 25 हजार विद्यार्थियों का नामांकन संभव है. जबकि इस बार जिले में 40 हजार 49 विद्यार्थियों ने उच्च माध्यमिक की परीक्षा पास की है.

स्वाभाविक तौर पर सभी विद्यार्थियों का नामांकन संभव नहीं है. ऐसे में वे विद्यार्थी आखिर क्या करेंगे जिनका नामांकन नहीं होगा. उन्होंने आगे कहा कि यूजीसी के नियमानुसार, हर ब्लॉक में कम से कम एक कॉलेज अवश्य होना चाहिए. मालदा जिले में कुल 15 ब्लॉक हैं, जबकि कॉलेजों की संख्या मात्र 11 है. कई ब्लॉक में कॉलेज नहीं हैं. रतुआ एक तथा दो, हबीबपुर, बामनगोला एवं कालियाचक दो ब्लॉक में यथाशीघ्र कॉलेज की स्थापना होनी चाहिए. इंगलिश बाजार नगरपालिका क्षेत्र में दो कॉलेज हैं. एक मालदा कॉलेज और एक ओमेंस कॉलेज. इस शहर में और भी दो कॉलेज तथा एक महिला कॉलेज की जरूरत है. मालदा शहर के मात्र दो कॉलेजों में भरती के लिए काफी विद्यार्थियों के फार्म भरने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें