प्रेम संबंध को लेकर छात्रा के परिजनों ने किया था अपमानित
Advertisement
मां-बाप के अपमान से आहत छात्र ने की आत्महत्या
प्रेम संबंध को लेकर छात्रा के परिजनों ने किया था अपमानित मालदा : पड़ोसी छात्रा के परिवारवालों की ओर से एक छात्र के पिता-माता को बीच सड़क पर अपमान करने का आरोप सामने आया है. 12वीं कक्षा का छात्र अपने माता-पिता के अपमान को बर्दास्त नहीं कर पाया व गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर […]
मालदा : पड़ोसी छात्रा के परिवारवालों की ओर से एक छात्र के पिता-माता को बीच सड़क पर अपमान करने का आरोप सामने आया है. 12वीं कक्षा का छात्र अपने माता-पिता के अपमान को बर्दास्त नहीं कर पाया व गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. बुधवार तड़के यह घटना मालदा शहर के घोड़ापीर इलाके में हुई है.
इंगलिश बाजार थाना पुलिस सूचना पाकर घोड़ापीर इलाके से छात्र का लटकता शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. मृतक के परिवार वालों ने छात्रा के परिवार के खिलाफ उनके बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में शिकायत दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पुलिस सूत्रों से पता चला है कि मृत छात्र का नाम अंकुर साहा (14) है. वह विभूतिभूषण हाईस्कूल की 12वीं कक्षा में पढ़ता था. घोड़ापीर इलाके में उसके पड़ोसी 11वीं कक्षा की छात्रा के साथ अंकुर का प्रेम संबंध था. साथ ही वह छात्रा को ट्यूशन भी पढ़ाता था. इस संबंध पर छात्रा के परिवारवालों को घोर आपत्ति थी. इस बारे में पता चलते ही छात्रा की मां ने मंगलवार को छात्र के घर जाकर आसपास के लोगों के सामने उसके माता-पिता को चरम अपमानित किया.
मृतक के भाई विशाल साहा ने कहा कि माता-पिता का यह अपमान उसके भाई बर्दास्त नहीं कर सका. उसने छात्रा की मां के खिलाफ तमाम शिकायत एक चिट्ठी में लिखकर अपने कमरे में गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के लिए छात्रा के परिवारवालों को जिम्मेदार ठहराते हुए थाने में शिकायत दर्ज करवायी गयी है. पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है. छात्रा के परिजनों से पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement