14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोश: बुखार से पीड़ित युवक की मौत पर भड़के परिजन, रायगंज अस्पताल में तोड़फोड़

रायगंज: उत्तर दिनाजपुर के सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकीय लापरवाही के आरोप में बवाल का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा. शुक्रवार को इस्लामपुर के महकमा अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जमकर बवाल हुआ था. शनिवार को एक चिकित्साधीन मरीज की मौत के बाद रायगंज जिला अस्पताल में बवाल हुआ. आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में […]

रायगंज: उत्तर दिनाजपुर के सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकीय लापरवाही के आरोप में बवाल का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा. शुक्रवार को इस्लामपुर के महकमा अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जमकर बवाल हुआ था. शनिवार को एक चिकित्साधीन मरीज की मौत के बाद रायगंज जिला अस्पताल में बवाल हुआ. आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की.

रायगंज थाना पुलिस के हस्तक्षेप से हालात पर काबू पाया जा सका. चिकित्सकीय लापरवाही को लेकर मृत मरीज के परिजनों ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करायी है.


मृतक का नाम बप्पा सरकार (27) है. उसका घर रायगंज थाने के सोहरायी अंचल के मनिपाड़ा में है. सूत्रों के अनुसार बुखार से पीड़ित बप्पा सरकार को गत आठ नवंबर को रायगंज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान ही शुक्रवार देर रात उसकी मौत हो गई. खबर मिलते ही मृतक के परिजन दल-बल लेकर रायगंज अस्पताल पहुंचे और तोड़फोड़ शुरू कर दी. बवाल इतना बढ़ा कि ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और नर्स अस्पताल छोड़कर भाग खड़े हुए. पूरे अस्पताल परिसर में दहशत का माहौल कायम हो गया. इसी बीच खबर पाकर रायगंज थाना पुलिस पहुंची और हालात को काबू में किया.

मृतक के परिजनों ने कहा कि सामान्य बुखार से एक युवक की मौत कैसे हो सकती है. निश्चित रूप से यह चिकित्सकीय लापरवाही का मामला है. अस्पताल में इमरजेंसी सेवा पूरी तरह बदहाल है. मरीज यहां इलाज से नहीं, अपनी तकदीर से बचते हैं. डॉक्टर और नर्स मरीजों का इलाज और उनकी देखभाल ठीक से नहीं करते. अस्पताल अधीक्षक गौतम मंडल ने कहा कि मरीज के परिजनों के आरोपों की जांच की जा रही है. रायगंज थाना पुलिस ने भी मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें