17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दार्जिलिंग : स्वप्ना बर्मन की मां को सौंपा 10 लाख का चेक

मुख्यमंत्री ने कहा, भाई को पर्यटन विभाग में देंगे नौकरी दार्जिलिंग : दार्जिलिंग शहर के चौरस्ता स्थित खुला मंच पर आयोजित विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतनेवाली जलपाईगुड़ी की स्वप्ना बर्मन को सरकार की ओर से 10 लाख रुपये प्रदान किये गये. बुधवार को […]

मुख्यमंत्री ने कहा, भाई को पर्यटन विभाग में देंगे नौकरी
दार्जिलिंग : दार्जिलिंग शहर के चौरस्ता स्थित खुला मंच पर आयोजित विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतनेवाली जलपाईगुड़ी की स्वप्ना बर्मन को सरकार की ओर से 10 लाख रुपये प्रदान किये गये.
बुधवार को स्वप्ना की मां बासना बर्मन ने कार्यक्रम के मंच से यह चेक ग्रहण किया. उल्लेखनीय है कि स्वप्ना के एशियाई खेलों में हेप्टाथलन में सोना जीतने के बाद राज्य सरकार ने उसे 10 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की थी. इस दौरान स्वप्ना बर्मन की मां ने स्वप्ना के भाई को सरकारी नौकरी देने का अनुरोध किया. मुख्यमंत्री ने उसे पर्यटन विभाग में नौकरी देने की बात कही है. पयर्टन मंत्री गौतम देव को मुख्यमंत्री ने इस बारे में निर्देश दिया है.
कार्यक्रम के मंच से पहाड़ के विद्यार्थियों को रेनकोट और स्कूल बैग प्रदान किये गये. इसी तरह से फॉरेस्ट विलेज में रहनेवाले 431 लोगों को वनभूमि पर अधिकार प्रदान किया गया. आगामी दिनों में इन्हें जमीन का पट्टा प्रदान किया जायेगा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य सरकार द्वारा गठित विकास बोर्डों को होम स्टे बनाकर पर्यटन से रोजी-रोजगार के अवसर बढ़ाने की सलाह दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें