Advertisement
सरकार जल्द ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से जोड़ेगी : प्रसाद
फगवाड़ा : केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार जल्द ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से जोड़ने को अनिवार्य करेगी. पंजाब के फगवाड़ा में लवली प्रोफेशनल विश्वविद्यालय में 106वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस में अपने अध्यक्षीय संबोधन में कानून और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने कहा, ‘ हम जल्द एक कानून लाने जा रहे हैं […]
फगवाड़ा : केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार जल्द ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से जोड़ने को अनिवार्य करेगी. पंजाब के फगवाड़ा में लवली प्रोफेशनल विश्वविद्यालय में 106वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस में अपने अध्यक्षीय संबोधन में कानून और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने कहा, ‘ हम जल्द एक कानून लाने जा रहे हैं जिसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से जोड़ना अनिवार्य होगा.’ उन्होंने कहा, ‘अभी यह होता है कि दुर्घटना करने वाला कसूरवार व्यक्ति मौके से भाग जाता है और डुप्लीकेट लाइसेंस हासिल कर लेता है.
यह उसको सजा से बचने में मदद करता है. बहरहाल, आधार से जोड़ने के बाद, आप भले ही अपना नाम बदल लें लेकिन आप बॉयोमीट्रिक्स नहीं बदल सकते हैं. आप न आंख की पुतली को बदल सकते हैं और न ही उंगलियों के निशान को.
आप जब भी डुप्लीकेट लाइसेंस के लिए जायेंगे तो प्रणाली कहेगी कि इस व्यक्ति के पास पहले से ड्राइविंग लाइसेंस है और इसे नया लाइसेंस नहीं दिया जाना चाहिए.’ केंद्र सरकार के ‘डिजिटल इंडिया’ कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए मंत्री ने दावा किया कि इसने शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के बीच के फर्क को पाटा है.
प्रसाद ने कहा, ‘123 करोड़ आधार कार्ड जारी किये गये, 121 करोड़ मोबाइल फोन हैं, 44.6 करोड़ स्मार्ट फोन हैं, इंटरनेट के 56 करोड़ उपयोगकर्ता हैं. इसके अलावा ई कॉमर्स में 31 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. भारत की आबादी 130 करोड़ है.’ उन्होंने यह भी कहा कि 2017-18 में देश में डिजिटल तरीके से भुगतान करने में कई गुना इजाफा हुआ है.
सुनामी बैंड, पटना बैड, धनबाद का अशोक बैंड के भक्तिमय गानो की धुन पर श्रद्धालू थिरक रहे थे. स्थानीय कलाकारो ने बाबा की ध्वजा लेकर पैदल पैदल चल बाबा के द्वार, बाबा हरेगे सारे संकट सारे मिटेगें कष्ट तुम्हारे गानो पर झूमते जा रहे थे.
अशोक बैँड के कलाकारो ने भी झूमने पर विवश कर दिया. घोड़ागाड़ी तथा रथ भी निशान यात्रा की शोभा को दोगुना कर रहे थे. इन रथो पर परमपूज्य गुरूवर पवन भाई जोशी, अयोध्या के रामविलास वेदांन्ती महाराज, दिलीप दास त्यागी महाराज, वाराणसी से करूणमूर्ति संजय शास्त्री, राममोहन महाराज तथा संतोष भाई शामिल थे. निसान पदयात्रा में मारवाडी युवा मंच ने सेवा शिविर तथा पदयात्री सेवा करने का सहयोग किया.
पवन गुटगुटिया, नरेश अग्रवाल, हरिनारायण अग्रवाल, शंभू अग्रवाल, बनारसी अग्रवाल, एमएमआईसी (शिक्षा) अंजना शर्मा, पार्षद श्रवण साव, अशोक शुक्ला, अयोध्या गुप्ता, पवन अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, गोपाल गोयल, अतुल अग्रवाल, सुबोध मंडल, पुर्णनेन्दु चौधरी, अमित सेन, कैलाश शर्मा आदि उपस्थित थे. शिवस्थान, गैलेक्सी मोड, कोर्ट धडी मोड संकट मोचन मंदिर, बुधा आदि स्थानो पर पदयात्रियो के लिये सेवा शिविर का आयोजन किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement