10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसनसोल क्लब ने मुझे किया अपमानित : बाबुल सुप्रियो

आमंत्रित मीडियाकर्मियों को संबोधित किये बिना लौटे केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, कहा आसनसोल : पिछले तीन दिनों से शहर में कैंप किये भारी उद्योग व लोक उपक्रम राज्यमंत्री सह स्थानीय सांसद बाबुल सुप्रियो ने शनिवार को आसनसोल क्लब के अध्यक्ष सचिन राय, सचिव लोकेश्वर पांडेय सहित पूरी कमेटी पर उन्हें अपमानित करने का आरोप लगाया […]

आमंत्रित मीडियाकर्मियों को संबोधित किये बिना लौटे केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, कहा
आसनसोल : पिछले तीन दिनों से शहर में कैंप किये भारी उद्योग व लोक उपक्रम राज्यमंत्री सह स्थानीय सांसद बाबुल सुप्रियो ने शनिवार को आसनसोल क्लब के अध्यक्ष सचिन राय, सचिव लोकेश्वर पांडेय सहित पूरी कमेटी पर उन्हें अपमानित करने का आरोप लगाया तथा क्लब परिसर में आमंत्रित मीडियाकर्मियों को बिना संबोधित किये ही वापस लौट गये.
उन्होंने मीडियाकर्मियों को बातचीत के लिए क्लब में आमंत्रित किया था. इधर अध्यक्ष श्री राय तथा सचिव श्री पांडेय ने कहा कि यह क्लब का कार्यक्रम ही नहीं था और न उन्हें कोई लिखित आमंत्रण था. सनद रहे कि पिछले दो दिनों से मंत्री श्री बाबुल मंत्री मलय घटक तथा मेयर जितेन्द्र तिवारी पर विभिन्न तरह के आरोप लगा रहे थे.
क्या है पूरा मामला
मंत्री श्री बाबुल ने सभी मीडियाकर्मियों को बातचीत के लिए क्लब परिसर में आमंत्रित किया था. वे अपने विकास कार्यों की जानकारी देनेवाले थे. निर्धारित समय से वे 40 मिनट विलंब से पहुंचे. लेकिन क्लब परिसर के बाहरी हॉल में उनकी व्यवस्था थी. क्लब का कोई पदाधिकारी मौजूद नहीं था. यह देखते ही वे नाराज तथा दु:खी हो गये.
क्या कहा मंत्री बाबुल ने
मंत्री श्री बाबुल ने कहा कि उन्हें अपेक्षा की थी कि उनके कार्यक्रम के दौरान आसनसोल क्लब के पदाधिकारी एवं क्लब के अध्यक्ष सचिन रॉय, सचिव लोकेश्वर पांडेय कार्यक्रम में शामिल होंगे. क्लब सदस्य उनका स्वागत फूल व गुलदस्तों से करेंगे.
उन्हें उम्मीद थी कि उनके विकास कार्यों से संबंधित रिपोर्ट कार्ड को पढ़ कर सुनाये जाने के दौरान क्लब के अध्यक्ष व सचिव उनके अच्छे कार्यों को लेकर उनकी पीठ थपथपाकर प्रोत्साहित करेंगे और उन्हें उचित मार्गदर्शन भी करेंगे. उन्होंने कहा कि बड़े ही अरमानों के साथ क्लब सदस्यों के साथ आसनसोल क्लब में समय बिताने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया था.
परंतु क्लब सदस्यों के उनके कार्यक्रम में उपस्थित न होने से वे खुद को अपमानित और कुंठित महसूस कर रहे हैँ. उन्होंने कहा कि क्लब के अलग अलग सदस्य अलग अलग दल से संबंधित हो सकते हैं. परंतु आसनसोल के विकास कार्य में उन्हें थोड़ी उदारता बरतते हुए उनका साथ देना चाहिए था. इसके बाद बमुश्किल दस मिनट ठहरे और निकल गये.
क्या कहते हैं क्लब पदाधिकारी
क्लब के अध्यक्ष श्री राय ने कहा कि यह क्लब का कार्यक्रम नहीं था. क्लब सदस्य सुब्रत घांटी ने निजी कार्यक्रम के लिए हॉल की बुकिंग की थी. उन्हें नियमानुसार बाहरी हॉल दिया गया था. उन्हें कोई लिखित आमंत्रण नहीं मिला था. वे निजी कार्य से शहर से बाहर हैं. उनकी मंशा श्री बाबुल को अपमानित करने की नहीं है. सचिव श्री पांडेय ने भी यही बयान दिया. उनका कहना था कि आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर है. पहले तो न तो क्लब का कार्यक्रम था न लिखित आमंत्रण था. पेशागत व्यस्तता के कारण वे शामिल नहीं हुए.
क्या कहते हैं आयोजक सुब्रत घांटी
हॉल बुकिंग करनेवाले क्लब सदस्य सह पार्टी नेता सुब्रत घांटी उर्फ मिठू घांटी ने कहा कि उन्होंने क्लब पदाघिकारियों से स्काई हॉल की मांग की थी. लेकिन बाहरी हॉल दिया गया. उन्होंने सभी सदस्यों को मंत्री के आने की सूचना दी थी. वे नहीं आये तो उनकी मर्जी. उन्होंने कहा कि इस मामले में मंत्री श्री बाबुल ही कोई प्रतिक्रिया दे सकते हैं.
इस मामले को तूल देने का कोई औचित्य नहीं है.
लगातार विवाद में है मंत्री बाबुल
पिछले चार दिनों से मंत्री श्री बाबुल अपनी हरकतों तथा बयानों के कारण मीडिया में छाये हुएहैं. उनके विरोधियों का कहना है कि चुनाव सामने आने तथा इलाके से हमेशा बाहर रहने के कारण वे मीडिया में बने रहना चाहते हैं.
बंद हॉल में दिव्यांगों के लिए उपकरण बांटने से सरकारी अनुष्ठान में उन्होंने मंच के सामने घूम-फिर रहे अपने पार्टी कर्मी को पैर तोड़ने तथा दिव्यांग बना स्टीक पकड़ाने की धमकी दे दी. इसके बाद वे मीडिया में छा गये. बाद में उन्होंने सफाई दी कि वे मजाक कर रहे थे. दूसरे दिन कुमारपुर ओआरबी के शिलान्यास समारोह में खुद को असुरक्षित बताते हुए समारोह में शामिल उन लोगों से हाथ उठाने को कहा जो उनकी हत्या करना चाहते हैं.
इसमें एक युवक ने हाथ उठा दिया. उसे उन्होंने मंच के निकट बुला लिया. हालांकि मीडिया ने इसे नोटिस नहीं किया. इसके बाद आसनसोल स्टेशन परिसर में वातानुकूलित लाउंज के उद्घाटन में मंत्री श्री घटक तथा मेयर श्री तिवारी पर सिंडिकेट राज चलाने तथा इएसआई का कार्य रोकने का आरोप लगा दिया. इसके बाद शनिवार को क्लब पदाधिकारियों पर बरस पड़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें