Advertisement
गृहवधू की हत्या के आरोप में पति समेत चार को रिमांड
दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना की पुलिस ने गृहवधू को साजिश के हत्या करने के आरोप में पति समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर रविवार को अदालत में पेश किया. अदालत ने पति समेत तीन लोगों को चार दिनों के लिये पुलिस रिमांड पर भेज दिया एवं सास आरती रुज की जमानत नामंजूर करते हुये 14 […]
दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना की पुलिस ने गृहवधू को साजिश के हत्या करने के आरोप में पति समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर रविवार को अदालत में पेश किया. अदालत ने पति समेत तीन लोगों को चार दिनों के लिये पुलिस रिमांड पर भेज दिया एवं सास आरती रुज की जमानत नामंजूर करते हुये 14 दिनों के लिए आसनसोल महिला जेल भेज दिया गया.
रिमांड पर गये आरोपियों में पति राजू रूज, ननद रुम्पा कर्मकार एवं जेठानी पारूल रूज शामिल है.उल्लेखनीय है कि शनिवार की दोपहर वधू रीना रुज का फंदे से झूलता शव एसएन बनर्जी आवास में पाया गया था. आसपास के लोगों ने ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए घर में तोड़फोड़ की. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ससुराल पक्ष के लोगों को गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि रघुनाथपुर ग्राम निवासी रीना रूज की शादी चार वर्ष पहले इस्पात नगर के एसएन बनर्जी रोड निवासी राजू रूज के साथ हुई थी.
ढाई वर्ष की एक संतान भी है. मृतका के परिजनों ने बताया कि शादी के बाद से ही पति अतिरिक्त दहेज को लेकर रीना के ऊपर शारीरिक व मानसिक अत्याचार किया करता था. शनिवार की सुबह पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. उसी दौरान पति के साथ ससुराल वालों ने मिलकर रीमा की गला दबाकर हत्या कर उसके शव को झुला दिया था. पुलिस को इस मामले में निष्पक्ष ढंग से जांच करते हुए दोषियों को कड़ी सजा देनी होगी. इस संदर्भ में पुलिस ने बताया कि पति समेत तीन लोगों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही हत्या के कारणों का पता चल जाएगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement