Advertisement
बीएमएस कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर किया काम
बर्नपुर : बर्नपुर इस्पात कर्मचारी संघ (बीएमएस) के सदस्यो ने शनिवार से एफोर्डिबलिटी क्लाउज के विरोध में काला बैच पहनकर कार्य किया. महासचिव दीपक कुमार सिंह ने बताया कि एफोडिब्लिटी क्लाउज के विरोध में शनिवार से एक सप्ताह के लिये विरोध प्रदर्शन शुरू किया गया है. जिसमें बीएमएस प्रतिनिधि एफोडिब्लिटी क्लाउज का अंत हो, वेज […]
बर्नपुर : बर्नपुर इस्पात कर्मचारी संघ (बीएमएस) के सदस्यो ने शनिवार से एफोर्डिबलिटी क्लाउज के विरोध में काला बैच पहनकर कार्य किया. महासचिव दीपक कुमार सिंह ने बताया कि एफोडिब्लिटी क्लाउज के विरोध में शनिवार से एक सप्ताह के लिये विरोध प्रदर्शन शुरू किया गया है. जिसमें बीएमएस प्रतिनिधि एफोडिब्लिटी क्लाउज का अंत हो, वेज रिवीजन तुरंत हो के नारे के वाला काला बैच कर कार्य करेगें.
सनद रहे कि जून महीने के अंतिम शनिवार को बीओएफ ने 52 हीट का उत्पादन कर रिकॉर्ड कायम किया तो दूसरी ओर सीसीपी ने 51 कास्टर का उत्पादन का रिकार्ड उत्पादन किया. उन्होंने कहा कि शनिवार को डीजीएम (पीएल नॉन) सुषमा सक्सेना, एजीएम (पीएल) रनदीप बनर्जी ने मुलाकात कर प्रोडक्शन इंसेंटिव के बारे में जानकारी ली गयी. अधिकारियो ने बताया कि मामला वित्त निदेशक के पास अटका हुआ है. जिस पर बीएमएस प्रतिनिधियो ने प्रबंधन के अधिकारियो को बताया कि आगामी दो महीने में यदि कोई निर्णय नहीं होता है तो बीएमएस बड़े आंदोलन का रूख करेगा. साथ ही आईएसपी के सभी विभागो में धूम धूम कर उत्पादन के लिए अथक परिश्रम करने को मना करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement