23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रमजान में फल दुकानदारों की कट रही है चांदी, अधिकांश फलों के दाम में 20 से 30 फीसदी तक वृद्धि

दुर्गापुर : दुर्गापुर व इसके आसपास के इलाके में रमजान महीने को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गई है. सेहरी व इफ्तार के लिए लोग खाने-पीने की चीजों की खरीदारी जोर-शोर से कर रहे हैं. मांग को देखते हुए बाजार सुबह से ही सज जाते हैं. रमजान को लेकर बाजारों में इन दिनों फलों की […]

दुर्गापुर : दुर्गापुर व इसके आसपास के इलाके में रमजान महीने को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गई है. सेहरी व इफ्तार के लिए लोग खाने-पीने की चीजों की खरीदारी जोर-शोर से कर रहे हैं. मांग को देखते हुए बाजार सुबह से ही सज जाते हैं. रमजान को लेकर बाजारों में इन दिनों फलों की बिक्री तेज हो गई है. शहर के बेनाचिटी घोष मार्केट, चंडीदास बाजार, मायाबाजार, मेनगेट, सिटी सेंटर, स्टेशन बाजार सहित विभिन्न मॉलो में सजी हुई फल दुकानों में रोजा रखने वाले जमकर खरीदारी कर रहे हैं.
रमजान में रोजेदार द्वारा फलों की खूब खरीदारी की जाती है. इस कारण बाजार में फलों की कीमत में काफी इजाफा हो गया है. रमजान माह में फलों के भाव में काफी उछाल से फल विक्रेताओं की जहां चांदी है, वहीं रोजेदारों सहित आम ग्राहकों को अपनी पाकेट ढीली करनी पड़ रही है. हर फलों के भाव आसमान छू रहे हैं. पहले बाजार में जहां सेब 160 रुपये किलो थे, वहीं रमजान में 200 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं.
इसी तरह खजूर, आम, लीची, पपीता, अनार, अंगूर, अमरूद व केले के दाम में भी काफी इजाफा हो गया है. विक्रेता संतोष सावने ने बताया कि इन दिनों केला 60 रुपये प्रति दर्जन बिक रहा है, पहले 40 से 45 रुपये था. ऐसे ही अनार 150 रुपये, लीची 120 रुपये और सेब 220 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. अधिकांश फलों के दाम 20 से 30 फीसद तक बढ़ गए हैं.
रोजेदार खालिद सैफी ने बताया कि रमजान के माह में अधिकतर चीजों का दाम बढ़ जाता है. एक रोजेदार ने बताया कि रमजान में इफ्तार के समय कई तरह के व्यंजन मौजूद हो तो मजा आता है. बाजार में फल थोड़े महंगे हुए हैं, लेकिन इसका कोई विकल्प भी तो नहीं है. फल विक्रेता पंकज कुमार ने बताया कि रमजान शुरू होते ही दुकानों में ग्राहकों की संख्या में इजाफा हुआ है.
रमजान में रोजेदारों द्वारा फलों की अधिक खरीदारी की जाती है. उन्होंने बताया कि फलों की दरें मंडी से ही बढ़ी हुई है. रमजान महीने में इफ्तार करने के लिए विशेष रूप से फल का प्रबंध रोजेदार प्रतिदिन करते हैं. इस प्रकार रोजेदारों को इस मुकद्दस रमजान के महीने में भूख प्यास बर्दाश्त करने के साथ-साथ महंगाई की मार भी बर्दाश्त करना पड़ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें