Advertisement
बाबा लोकनाथ के तिरोधाम दिवस पर धार्मिक अनुष्ठान
आसनसोल / बर्नपुर : श्री श्री बाबा लोकनाथ मंदिर सेवा समिति (नरसिंह बांध) ने लोकनाथ बाबा के 125 वें तिरोधाम दिवस पर रविवार को मंदिर परिसर से कलश यात्रा निकाली. एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी ने उद्धाटन किया. वीणापाणी स्कूल से कलश यात्रा निकाली गयी. सैकड़ों महिलाएं कलश लेकर शामिल हुयी. नरसिंहबांध दुर्गा मंदिर होकर मल्लिक […]
आसनसोल / बर्नपुर : श्री श्री बाबा लोकनाथ मंदिर सेवा समिति (नरसिंह बांध) ने लोकनाथ बाबा के 125 वें तिरोधाम दिवस पर रविवार को मंदिर परिसर से कलश यात्रा निकाली. एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी ने उद्धाटन किया. वीणापाणी स्कूल से कलश यात्रा निकाली गयी.
सैकड़ों महिलाएं कलश लेकर शामिल हुयी. नरसिंहबांध दुर्गा मंदिर होकर मल्लिक पाडा, बालाजी धाम, शास्त्री नगर, पुरनिया तालाब, नरसिंहबांध मंदिर परिसर में आकर समाप्त हो गयी. स्थानीय पार्षद श्रवण साव, बिरजू दास, कैलाश शर्मा, कुमरेश मिश्रा, रामाधार सिंह, उत्तम चक्रवर्ती आदि शामिल थे. पूजा अर्चना शुरू हुयी. खिचडी भोग वितरण किया गया. कलश यात्रा के दौरान पदयात्रियों के सेवा के लिए सोनार बांग्ला के पास मारवाडी युवा मंच की बर्नपुर शाखा ने कच्चे आम का शरबत वितरण के लिए शिविर लगाया.
अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता, सोशल मीडिया कंवेनर अतुल कुमार गुप्ता, सचिव शुभम अग्रवाल, व्यवसायी शंकर लाल शर्मा, पवन गुटगुटिया, बिरजू दास, सुबोध मंडल, बासुकी नाथ सेवा समिति के सज्जन जालुका तथा वरूण कुमार सिहं आदि ने सहयोग दिया. हीरापुर श्यामडीह स्थित भूताबूडी मंदिर में भी पूजा की गयी. एमएमआईसी (सेनेटरी) लखन ठाकुर, टीएमसी नेता पुरनेदु चौधरी, पार्षद विनोद यादव, पार्षद श्रवण साव, बीआरएस के प्राचार्य सुबोध सिन्हा आदि उपस्थित थे. बाबा लोकनाथ की पूजा अर्चना के बाद खिचडी का भोग वितरण हुआ.
बर्नपुर बाटा मोड स्थित श्री श्री लोकनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के लिए श्रध्दालुओ की भीड उमड़ी. जिसमें एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी, पार्षद विनोद यादव, पार्षद भरत दास, उत्पल सेन, राखी मुखर्जी, अशोक रूद्र, अमित सेन, प्रबोध राय आदि उपस्थित थे. पूजा अर्चना के बाद सैकडो श्रध्दालुओ के बीच खिचडी भोग का प्रसाद वितरण किया गया. लोक नाथ सेवा संघ बेनी माधवनगर में भी बाबा लोकनाथ नाथ की पूजा हुयी. जिसमें 12 घंटे का हरिनाम कीर्त्तन का आयोजन हुआ.
पूजा अर्चना के बाद खिचडी भोग का वितरण हुआ. विश्वजीत राय, अरूण दां, तपन हाजरा, अनुपम राय, प्रशांत हाजरा, सुशांत दां, अक्षय दां, भैरव दां, संजीव दां, प्रदीप दां, देवाशीष दां, उदय दे, संतोष राय, श्रीकांत हाजरा आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement