14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्वभारती में दीक्षांत समारोह की तैयारी युद्ध स्तर पर

पानागढ़ : विश्वभारती शांतिनिकेतन में आगामी 25 मई को दीक्षांत समारोह कार्यक्रम को लेकर युद्धस्तर पर तैयारी चल रही है. वीरभूम जिलाशासक पी मोहन गांधी, जिला पुलिस अधीक्षक एन सुधीर कुमार, उपाचार्य सबुज कली सेन आदि अधिकारियों ने विश्वभारती का परिदर्शन कर कार्यक्रम स्थल आदि का जायजा लिया. विश्वभारती के कुलपति और देश के प्रधानमंत्री […]

पानागढ़ : विश्वभारती शांतिनिकेतन में आगामी 25 मई को दीक्षांत समारोह कार्यक्रम को लेकर युद्धस्तर पर तैयारी चल रही है. वीरभूम जिलाशासक पी मोहन गांधी, जिला पुलिस अधीक्षक एन सुधीर कुमार, उपाचार्य सबुज कली सेन आदि अधिकारियों ने विश्वभारती का परिदर्शन कर कार्यक्रम स्थल आदि का जायजा लिया.
विश्वभारती के कुलपति और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन समेत कई हस्तियां समारोह में शामिल होंगी. विश्वभारती प्रबंधन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आगामी 25 मई को विश्वभारती में दीक्षांत समारोह कार्यक्रम को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है.
कार्यक्रम में विश्वभारती के कुलपति व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं. कार्यक्रम में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी उपस्थित रहेंगी. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, अमिताभ बच्चन भी इस दौरान उपस्थित रहेंगे. इस दौरान विश्वभारती शांतिनिकेतन में बांग्लादेश भवन का उद्घाटन किया जायेगा. विश्वभारती की ओर से पहले ही शेख हसीना को देशिकोत्तम सम्मान से नवाजा जा चुका है. मध्यान भोजन पर दोनों देश के प्रधानमंत्री कई मुद्दों पर बातचीत करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें