7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिप सीट पर पुनर्मतगणना में टीएमसी ने हराया भाजपा को

आद्रा/नितुरिया : पुरुलिया जिले के 38 नंबर जिला परिषद सीट पर पुनर्गणना रविवार को रघुनाथपुर कॉलेज में समाप्त हुई. इस दौरान तृणमूल उम्मीदवार अनाथ बंधु माझी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के गणेश कुमार सिंह को लगभग 1042 मतों से पराजित किया. सुबह 8:00 बजे से पुनर्मतगणना आरंभ होनी थी पर विरोधी दलों के एजेंट […]

आद्रा/नितुरिया : पुरुलिया जिले के 38 नंबर जिला परिषद सीट पर पुनर्गणना रविवार को रघुनाथपुर कॉलेज में समाप्त हुई. इस दौरान तृणमूल उम्मीदवार अनाथ बंधु माझी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के गणेश कुमार सिंह को लगभग 1042 मतों से पराजित किया. सुबह 8:00 बजे से पुनर्मतगणना आरंभ होनी थी पर विरोधी दलों के एजेंट नहीं आने के कारण मतगणना में देर हो रही थी.
कांग्रेस के एजेंट के उपस्थित होने के बाद आरंभ हुई. अंतिम दौर के गणना के बाद तृणमूल उम्मीदवार अनाथ बंधु माझी ने अपने निकटतम भाजपा के उम्मीदवार गणेश कुमार सिंह को 1042 मतों से पराजित किया. मालूम हो कि 17 मई को मतगणना के दौरान भाजपा उम्मीदवार गणेश सिंह को 456 मतों से विजयी घोषित किया गया था.
इसके बाद ही भाजपा के खिलाफ प्रशासन ने जबरन सर्टिफिकेट पर विजय लिखवाने का आरोप लगाया तथा तृणमूल ने भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मतगणना के दौरान डराने-धमकाने तथा आतंक फैलाने का आरोप लगाकर पुनर्मतगणना की मांग की थी.
पूर्व बर्दवान में भाजपा का अपेक्षित प्रदर्शन नहीं: बर्दवान. पूर्ब बर्दवान मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे भाजपा का अपेक्षित प्रदर्शन न होने से राजनीतिक चर्चा तेज हो गयी है. कुछ इसे भाजपा का अंदरूनी कलह बता रहे हैं तो पार्टी नेता इसे तृणमूल के आतंक का परिमाण बता रहे हैं. इसबार जिला परिषद की एक भी सीट भाजपा को नहीं मिली. पिछले 25 सालों से कब्जे में रही पूर्बस्थली के कालेखातला एक पंचायत में भी भाजपा को एक सीट नही मिली.
जिले में ग्राम पंचायत की 3235 सीटो पर चुनाव होना था. निर्विरोध होने के कारण मात्र 1131 सीटो पर मतदान हुआ. इनमे से भाजपा को 29 सीटे मिली. पंचायत समिति की 618 सीटों में 222 सीटो पर मतदान हुआ. स्वभाविक रुप से भाजपा के खराब प्रदर्शन से रोष है. भाजपा कार्यकर्ताओ की राय है कि नामाकंन पत्र पेश करने से लेकर मतगणना तक सत्तारुढ पार्टी के करीबी समर्थको ने काफी गड़बड़ी की.
जिला अध्यक्ष ने दावा किया की इसबार रायना एक व दो नंबर, खंडघोष, जमालपुर आदि चार प्रखंड में भाजपा को सिर्फ एक सीट से ही संतुष्ट होना पड़ा. पिछले बिधानसभा चुनाव में रायना बिधानसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदबार अशोक सांतरा को इसबार पंचायत चुनाव मे इस्तेमाल नही किया गया. उन्होने दुख जताते हुए बताया कि इसबार चुनाव मे संभाबना के बावजूद निराशजनक नतीजा हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें