Advertisement
गांव में डायरिया फैलने से दो दर्जन ग्रामीण बीमार
पानागढ़ : वीरभूम जिले के नलहाटी ब्लॉक के देवग्राम पूर्व पाड़ा में डायरिया की चपेट में आकर दो दर्जन से ज्यादा ग्रामीण बीमार हो गये हैं. घटना के प्रकाश में आने के बाद बीमार ग्रामीणों को स्थानीय लोहापुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है. गांव में चिकित्सकों की टीम भी भेजी गई है. बताया […]
पानागढ़ : वीरभूम जिले के नलहाटी ब्लॉक के देवग्राम पूर्व पाड़ा में डायरिया की चपेट में आकर दो दर्जन से ज्यादा ग्रामीण बीमार हो गये हैं. घटना के प्रकाश में आने के बाद बीमार ग्रामीणों को स्थानीय लोहापुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है.
गांव में चिकित्सकों की टीम भी भेजी गई है. बताया जाता है कि गांव में मौजूद एक तालाब का पानी पीने के कारण ही ग्रामीण बीमार हो गये हैं. चिकित्सकों ने बताया कि तालाब का गंदा पानी व्यवहार करने के कारण ही डायरिया की चपेट में ग्रामीण आ गये हैं. गांव में स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों का इलाज किया जा रहा है.
उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि चापाकल खराब रहने के कारण इस गर्मी में तालाब के भरोसे ही जीवन यापन करना पड़ता है. जिस तालाब में वे नहाना-धोना करते हैं, उसी तालाब का पानी पीने के कारण ही ग्रामीण डायरिया की चपेट में आ गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement