14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला खदानों की सुरक्षा के लिए मिल कर करनी होगी लड़ाई

माधवपुर कोलियरी में सीएमएस महासचिव आरसी सिंह की अपील कहा, खदानों को निजी हाथों में सौंपना चाहती है केंद्र सरकार हरिपुर : काजोड़ा एरिया के माधवपुर कोलियरी में कोलियरी मजदूर सभा(एटक) की माधवपुर कोलियरी शाखा ने मंगलवार को सभा का आयोजन किया. मुख्य वक्ता के रूप में सीएमएस के महासचिव तथा पूर्व सांसद आरसी सिंह […]

माधवपुर कोलियरी में सीएमएस महासचिव आरसी सिंह की अपील

कहा, खदानों को निजी हाथों में सौंपना चाहती है केंद्र सरकार
हरिपुर : काजोड़ा एरिया के माधवपुर कोलियरी में कोलियरी मजदूर सभा(एटक) की माधवपुर कोलियरी शाखा ने मंगलवार को सभा का आयोजन किया. मुख्य वक्ता के रूप में सीएमएस के महासचिव तथा पूर्व सांसद आरसी सिंह उपस्थित थे. श्री सिंह के अलावा केंद्रीय कमिटी सदस्य गुरुदास चक्रवर्ती, आदरनाथ हरिजन, दिलीप दास मानिकपुरी, रामप्रगट ग्वाला, शनिचर तुरी आदि उपस्थित थे.
सभा को संबोधित करते हुये मुख्य वक्ता श्री सिंह ने कहा िक कोयला खदान के राष्ट्रीयकरण में पूर्व सीएमएस नेता कल्याण राय का बहुत बड़ा योगदान रहा. कितनों ने अपनी जान गंवाई है लेकिन आज उसी कोयला खदान को केंद्र सरकार निजी हाथों में सौंपना चाहती है. खदानों को बचाने के लिए सभी श्रमिक संगठनों को एकजुट होना होगा. कोयला खदान की रक्षा के लिए मिल कर लड़ाई लड़नी होगी,
उन्होंने कहा िक दसवें वेतन समझौते को कुछ श्रमिक संगठन गलत बताकर कुप्रचार कर रहे हैं. यदि समझौता गलत होता तो श्रमिकों के वेतन में बढ़ोतरी कैसे हुयी? सात हजार से लेकर 14 हजार रुपये तक की बढ़ोत्तरी हुयी है. डेथ केश में नौकरी देने का मामला जैसा था, वैसा ही चल रहा है. प्रबंधन इसे लेकर कुछ मिथक प्रचार जरूर कर रहा है. डेथ केश में नौकरी देने में षडयंत्र किया जा रहा है. लेकिन प्रबंधन के मंसूबे को हमलोग कभी पूरा नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा िक दसवां वेतन समझौता श्रमिक हित में है. कुछ संगठन इसे जरूर गलत बता रहे हैं लेकिन श्रमिक भाइयों से अपील है िक अफवाह पर ध्यान न देकर वेतन देखें. अपना पे स्लीप देखें. सभा को गुरुदास चक्रवर्ती, दिलीप दास मानिकपुरी आदि ने भी संबोधित किया.सभा को सफल बनाने में रामप्रगट ग्वाला, आदरनाथ हरिजन, एके मिश्रा, शनिचर तुरी, शिवजी गौड़ सहित अन्य नेता व समर्थकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. सभा का संचालन रामप्रगट ग्वाला ने किया .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें