Advertisement
आम जनता की समस्याओं को सुलझाने के बजाय उलझाते हैं
मेयर जितेंद्र ने सांसद बाबुल पर किया कटाक्ष, कहा ईद के चांद की तरह कभी-कभी चेहरा दिखाते हैं विकास कार्यों में नहीं सेल्फी लेने और गाना सुनाने में है रुचि अंडाल. उखड़ा पुरानाहाट तला में पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल युवा कांग्रेस का सम्मेलन आयोजित किया गया.इसमें पश्चिम बर्दवान के तृणमूल जिला अध्यक्ष वी शिवदासन दासू, […]
मेयर जितेंद्र ने सांसद बाबुल पर किया कटाक्ष, कहा
ईद के चांद की तरह कभी-कभी चेहरा दिखाते हैं
विकास कार्यों में नहीं सेल्फी लेने और गाना सुनाने में है रुचि
अंडाल. उखड़ा पुरानाहाट तला में पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल युवा कांग्रेस का सम्मेलन आयोजित किया गया.इसमें पश्चिम बर्दवान के तृणमूल जिला अध्यक्ष वी शिवदासन दासू, आसनसोल नगर निगम के मेयर सह पांडेश्वर के विधायक जितेंद्र तिवारी, युवा तणमूल का अध्यक्ष बबीता दास, तृणमूल युवा के महासचिव अशोक रुद्र, रानीगंज के पूर्व विधायक सौरभ अली, अंडाल तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष आलोक मंडल, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कंचन मित्रा, तृणमूल नेता शोभित राय, शंकर कर्क, गुंजन हाजरा, राजू मुखर्जी, दीपक घोष आदि मौजूद थे.
अध्यक्षता अंडाल ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष आलोक मंडल ने की. आसनसोल नगर निगम के मेयर सह पांडेश्वर के विधायक जितेंद्र तिवारी ने कहा कि ममता सरकार आम जनता के बीच पहुंच उनकी समस्याओं का समाधान कर रही है. राज्य में विकास की धारा बह रही है. सड़क, बिजली, स्ट्रीट लाइट समेत तमाम बुनियादी सुविधाएं लोगों को मुहैया कराई जा रही हैं.
सांसद बाबुल सुप्रियो पर कटाक्ष करते हुये कहा कि वे ईद की चांद के तरह दिखते हैं. लोगों के बीच सेल्फी लेने और उन्हें गाना सुनाने में व्यस्त रहते हैं. स्नो पाउडर अपने शरीर पर लगा संसदीय क्षेत्र में पहुंचकर आम जनता की समस्याओं को सुलझाने की जगह उसे और उलझा देते हैं. आने वाले पंचायत चुनाव में जनता भाजपा को यहां से कोसों दूर भगा देगी.
उन्होंने कहा कि गुजरात में भाजपा की की जीत नहीं बल्कि नैतिक हार हुयी है. 50 लाख लोगों ने नोटा का बटन दबाया है. इससे यह प्रमाणित होता है कि भारतीय जनता पार्टी की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में लोगों के समक्ष रहकर जीत हासिल करेंगे. जनता हमारे कार्यों से खुश है.
34 वर्षों में वाम सरकार ने जो नहीं किया वह तृणमूल सरकार ने महज सात वर्षों में ही करके दिखा दिया है. विकास कार्य आगे भी ऐसे ही जारी रहेगा. रानीगंज के पूर्व विधायक सौरभ अली ने कहा कि उखड़ावासियों को जल्दी ही पेयजल की समस्या से छुटकारा मिल जायेगा. छोटी सी एक समस्या है, उसका जल्द ही निपटारा कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement